सबसे पहले न्यूजीलैंड का नए साल में प्रवेश, देखें-जश्न की शानदार तस्वीरें

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 31 दिसम्बर 2017, 6:27 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत में नववर्ष-2018 का जश्न रात 12 बजे शुरू होगा। लेकिन, दुनिया के कई देशों में नए साल का जश्न शुरू हो चुका है। न्यू जीलैंड उन चुनिंदा देशों में से एक है, जहां सबसे पहले नए साल का स्वागत किया गया। आसमान में जोरदार आतिशबाजी देखने को मिली। न्यू जीलैंड के ऑकलैंड शहर से शानदार तस्वीरें आई हैं। यहां लोगों ने सडक़ों पर निकलकर नए साल का जश्न मनाया। नए साल के स्वागत से पहले ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में सिडनी हार्बर पर शानदार आतिशबाजी की गई।

ऑस्ट्रेलिया में लोग मस्ती के मूड में हैं। यहां नए साल के जश्न की खास तैयारियां की गई हैं। आतिशबाजी पहले से शुरू हो गई और काफी देर तक जारी रही। इस दौरान लोग अपने कैमरों में इस शानदार नजारे को कैद करते नजर आएं।

नववर्ष-2018 के जश्न की तस्वीरें देखने के लिए आगे के स्लाइड पर क्लिक करें




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ये भी पढ़ें - बाबा का चमत्कार या लोगों का अंधविश्वास!

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल

ये भी पढ़ें - Beas Tragedy : अब तक सबक नहीं सीख पाया Himachal

ये भी पढ़ें - फलों से मिठाईयां बनाने के गुर सीख रहीं महिलाए्ं

ये भी पढ़ें - 85 फीसदी लोगों को अभी भी सरकार पर भरोसा लेकिन 50 फीसदी चाहते हैं..

ये भी पढ़ें - क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!

ये भी पढ़ें - पति को आकर्षित करने के लिए अपनाएं ये विधि