PICS: टेक्सास चर्च फायरिंग- चश्मदीदों ने बताई आपबीती

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 नवम्बर 2017, 10:04 AM (IST)

मियामी। अमेरिका के टेक्सास में सदरलैंड स्प्रिंग्स के एक गिरजाघर में घुसे एक हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए। हमलावर भी मारा गया है, लेकिन उसके मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सदरलैंड स्प्रिंग्स क्षेत्र सैन एंटोनियो से 45 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में स्थित है। घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। इसमें संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के कर्मी भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने मृतकों की संख्या जारी नहीं की है।

हालांकि, काउंटी कमिश्नर विल्सन अल्बर्ट गैमेज जूनियर ने बताया कि इस घटना में 27 लोगों की मौत हो गई है और 24 घायल हैं। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबॉट ने घटना के बाद ट्वीट कर कहा, इस घटना के पीडि़तों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। हम कानून प्रवर्तन अधिकारियों का शुक्रिया अदा करते हैं। इस संबंध में जल्द ही और जानकारी भी दी जाएगी। चश्मदीदों ने बताया कि हमलावर काले कपड़े पहनकर चर्च पर पहुंचा। उसने कंधे पर बेल्ट थी, जिस पर रायफल लटकी हुई थी। वहां पहुंचते ही उसने अचानक लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

उसने बाहर रास्ता साफ करने के बाद चर्च में एंट्री ली और वहां भी अंधाधुंध फायरिंग की। लेकिन, जैसे ही हमलावर फायरिंग के बाद मौके से भागने की फिराक में था, तभी एक स्थानीय युवक ने अपनी जान की बाजी लगाकर उसे पकडऩे की कोशिश की। स्थानीय निवासी भी अपनी जान गंवा देता, लेकिन हमलावर की बंदूक नीचे गिर गई थी।

सहमे हमलावर ने अपनी गाड़ी निकाली और वहां से भाग छूटा। इसके बाद दो शख्स आरोपी का लगातार पीछा कर रहे थे। हमलावर करीब 95 किलो प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था और इसी वजह से उसकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया। हालांकि, कुछ देर बाद ही हमलावर की मौत हो गई। लेकिन उसके मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

हमले के बाद की तस्वीरें देखने के लिए आगे के स्लाइड पर क्लिक करें

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ये भी पढ़ें - परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी

ये भी पढ़ें - यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख

ये भी पढ़ें - चमत्कार! मंदिर में सांप, पुजारी और बदमाश...

ये भी पढ़ें - यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख

ये भी पढ़ें - फलों से मिठाईयां बनाने के गुर सीख रहीं महिलाए्ं

ये भी पढ़ें - अनाथ और गरीब बच्चों के मन की मुराद पूरी कर रहा है साई सौभाग्य मंदिर

ये भी पढ़ें - क्या है कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन और इसके नाम से क्यों छूटते हैं पाक के पसीने

ये भी पढ़ें - अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली

ये भी पढ़ें - ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी

ये भी पढ़ें - ठगों ने बजाया कुंवारों का बैंड,ठगे लाखों

ये भी पढ़ें - सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार

ये भी पढ़ें - यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान