साइरस मिस्त्री बडी जंग के मूड में,टाटा की सभी कंपनियों से दिया इस्तीफा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 7:43 PM (IST)

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप में रतन टाटा और पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के बीच चल रही जंग में सोमवार को एक और बडा घटनाक्रम जुड गया है। मिस्त्री ने ग्रुप की 6 कंपनियों से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया है कि वह इस लडाई को बडे स्तर ले जाएंगे।

अपने इस्तीफे के साथ लिखे पत्र में मिस्त्री ने कहा,मैं सोचता हूं कि यह ऎसा समय है, जब हमें टाटा समूह के हित के लिए और मजबूती के साथ खडा होना होगा। मेरे निर्वासन के बाद टाटाज की ओर से कुछ भी ठोस नहीं होने वाला है। मैं जनरल मीटिंग्स से खुद को हटाता हूं। मैं इस लडाई को बडे प्लैटफॉर्म पर ले जाऊंगा।

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]

आईएचसीएल की 2015-16 की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी में मिस्त्री के 1,28,625 शेयर हैं। टाटा स्टील में टाटा संस की 29.75 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। वहीं सभी प्रमोटर्स और प्रमोटर समूहों की हिस्सेदारी 31.35 प्रतिशत हैं। नॉन प्रमोटर शेयरहोल्डर एलआईसी के पास कंपनी की 13.62 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। टाटा मोटर्स की बात करें तो इसमें टाटा संस की हिस्सेदारी 26.51 फीसदी है जबकि सभी प्रमोटर्स और प्रमोटर्स ग्रुप्स की हिस्सेदारी करीब 33 प्रतिशत है। एलआईसी का शेयर 5.11 प्रतिशत है।

[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]

निजी तौर पर मिस्त्री के इस कंपनी में 14,500 शेयर हैं। दूसरी तरफ टाटा केमिकल्स में टाटा संस का स्टेक 19.35 प्रतिशत है और सभी प्रमोटर्स एवं प्रमोटर्स ग्रूप की हिस्सेदारी 30.80 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एलआईसी का इसमें 3.33 प्रतिशत हिस्सा है। मिस्त्री के इस कंपनी में 16,000 शेयर हैं।

[@ खास खबर Exclusive: मुंबई को बना दिया सऊदी अरब]