इलाहाबाद। इलाहाबाद के एक युवक को सऊदी भेजने के नाम पर ऐसा ठगा गया कि आप सोंच कर भी दंग रह जायेंगे। युवक से हजारों रूपए वीजा व टिकट के नाम पर ऐंठ लिये गये और उसे मुंबई पहुंचा दिया गया। मुंबई में जिस जगह उसे पहले ले जाया गया वहां बकायदा दुबई का पता भी लिख कर बोर्ड में टांग दिया गया।
जिससे कि युवक को पता न चल सके कि वह कहां है। हालांकि हवाई यात्रा नहीं हुई तो युवक को शक हुआ और उसने पूछताछ की। जिस पर उसे बताया गया कि वह समुद्र के पार का इलाका है। [@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
इस साल मई में भारत में 46 हजार से ज्यादा ट्विटर अकाउंट पर लगा बैन
मीडिया लक्ष्मण रेखा लांघ रही, सोशल और डिजिटल मीडिया का नियमन जरूरी- जस्टिस पारदीवाला
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हुई, 28 लापता
Daily Horoscope