नोटबंदी से बीकानेर के व्यापारियों का बिजनेस चलाना हुआ मुश्किल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 19 नवम्बर 2016, 7:42 PM (IST)

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के सचिव विनोद गोयल ने केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को दूरभाष पर बताया कि अचानक 1000 व 500 के नोटों को रद्द करने के फैसले से व्यापारियों और उद्यमियों को व्यापार चलाना मुश्किल हो गया है।

सरकार द्वारा लिया गया फैसला सर्वमान्य है, लेकिन जिन व्यापारियों के करंट एकाउंट हैं, उनमें रकम निकालने की लिमिट भी केवल 50,000 हजार रुपए रखी है और जिन फर्मों के सीसी खाते हैं, उनमें निकासी 24000 रुपए ही रखी है, जबकि व्यापारियों एवं उद्यमियों के 90 प्रतिशत सीसी खाते हैं, जिससे व्यापारियों को अपनी इकाइयों में काम करने वाले कामगारों का भुगतान, कच्चे माल की गाडिय़ों का भाड़ा भी देना मुश्किल हो रहा है। संघ अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि इन विषम परिस्थितियों में व्यापार पर विपरीत असर पड़ रहा है। भुगतान समय पर नहीं होने से इकाइयों के कामगार भी इकाई छोडक़र पलायन करने लगे हैं और जिन इकाइयों एवं घरों में निर्माण कार्य चल रहे हैं वे भी बंद हो गए हैं।

यह भी पढ़े : अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS
यह भी पढ़े : रस्म की पाबंदी के बावजूद बैंक पहुंची दुल्हन, पर नहीं मिले ढाई लाख रुपए