दूसरा टेस्ट : श्रीलंका की पारी 293 पर सिमटी, जिम्बाब्वे की स्थिति मजबूत

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 30 जनवरी 2020, 1:52 PM (IST)

हरारे। मेजबान जिम्बाब्वे ने हरारे स्पोट्र्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका पर 175 रनों की बढ़त ले ली है। जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 406 रनों का स्कोर खड़ा किया और फिर श्रीलंका को पहली पारी में 293 रनों पर समेट दिया। दूसरी पारी में 113 रनों की बढ़त लेकर उतरी जिम्बाब्वे ने तीसरे दिन बुधवार का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 62 रन बना अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया।

स्टम्प्स तक प्रिंस मासवाउरे 26 और रेगिस चकाब्वा 14 रन बनाकर विकेट पर हैं। क्रेग इरवाइन के रूप में मेजबान टीम ने अपना एकमात्र विकेट खोया जिन्हें 32 के कुल स्कोर पर विश्वा फर्नाडो ने पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 13 रन बनाए। इससे पहले दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 122 रनों से करने वाली श्रीलंका सिकंदर रजा के सामने नतमस्तक हो गई।

रजा ने सात विकेट लिए। श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। अपनी पारी में पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने 158 गेंदों का सामना किया और तीन चौके तथा दो छक्के लगाए। निचले क्रम में धनंजय डीसिल्वा ने 42 और फर्नाडो ने 38 रनों की पारी खेल टीम के लिए संघर्ष किया जो बढ़त को कम करने वाला ही साबित हो सका।

एकरमैन बने अफगानिस्तान के बल्लेबाजी कोच

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दुबई। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हील्टन डेओन एकरमैन को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि एकरमैन का कार्यकाल मार्च में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से शुरू होगा। एकरमैन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 1998 में चार टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने आठ पारियों में 161 रन बनाए थे।

वे अब अपने पूर्व टीम साथी लांस क्लुजनर के साथ मिलकर काम करेंगे, जिन्हें पिछले साल सितंबर में मुख्य कोच चुना गया था। अफगानिस्तान ने अपनी पिछली सीरीज वेस्टइंडीज से नवंबर-दिसंबर 2019 में 2-1 से जीती थी।

ये भी पढ़ें - 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी