नई दिल्ली। क्रिकेट में आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनता रहता है। कुछ कीर्तिमान ऐसे होते हैं, जिन पर सहसा विश्वास नहीं होता। कोई टीम 50 रन बनाए और फिर भी मैच जीत जाए तो इसे चमत्कार से कम नहीं माना जा सकता। दरअसल इंग्लैंड में जारी काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन में ऐसा देखने को मिला। चेम्सफोर्ड में आयोजित चार दिवसीय मैच में यॉर्कशायर की टीम पहली पारी में 18.4 ओवर में 50 रन पर ही ढेर हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बावजूद उसने एसेक्स को 91 रन से हरा दिया। यॉर्कशायर के लिए कप्तान गैरी बैलेंस ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। उनके अलावा एक भी बल्लेबाज दोहरे अंकों में नहीं पहुंच पाया। एसजे कुक ने पांच और पीटर सिडल ने चार विकेट लिए। जवाब में रेयान टेन डोएशे के नेतृत्व वाली एसेक्स भी 142 रन पर ही ढेर हो गई।
टिम ब्रेसनन, कोड व ब्रूक्स ने 3-3 विकेट चटकाए। यॉर्कशायर दूसरी पारी में वापसी करने में सफल रही और उसने एचसी ब्रुक के 124 व विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ के 50 रन की मदद से 329 रन बनाए। सिडल ने फिर से चार विकेट लिए।
बेंगलोर के खिलाफ मिली हार के बाद वार्नर ने बल्लेबाजों को निशाने पर लिया
ओलंपिक मेडल मिलने तक हमारा काम खत्म नहीं होगा : मनप्रीत
तैराकी : नटराज ओलंपिक ए क्वालीफिकेशन मार्क के करीब पहुंचे
Daily Horoscope