बच्चों को दिए थियेटर आर्टिस्ट के टिप्स, खेले गेम्स

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 16 मई 2018, 5:38 PM (IST)

जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में चल रहे जूनियर समर प्रोग्राम के तहत बुधवार को लगभग डेढ़ माह चलने वाली थिएटर वर्कशॉप की शुरुआत हुई। यह वर्कशॉप 19 जून तक जारी रहेगी।
वर्कशॉप के प्रारंभिक सत्र जेकेके में विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए गए। इसमें 8 वर्ष से 12 वर्ष की आयु के लगभग 300 बच्चे शामिल हुए। सर्वप्रथम इन बच्चों को नौ समूहों में बांटा गया। इन समूहों को 22 प्रशिक्षकों द्वारा थिएटर के बारे में जानकारी प्रदान की गई। वर्कशॉप के अंतर्गत प्रतिभागियों को एकाग्रता एवं समन्वय से संबंधित गेम्स खिलाए गए।

आगामी दिनों में वर्कशॉप के प्रतिभागियों के रुझान को ध्यान में रखते हुए अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कैम्प का समापन होने पर प्रतिभागियों द्वारा इस वर्कशॉप के दौरान सीखे जाने वाले नाटकों की प्रस्तुति दी जाएगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बच्चों को थिएटर के आधारभूत सिद्धांतों से अवगत कराना और उन्हें समन्वय के कौशल से युक्त बनाना इस वर्कशॉप का उद्देश्य है।

आगे तस्वीरों में देखें...




ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल



आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा



ये भी पढ़ें - ...और टोटके से दूर हो गया जानवरों का रोग!