पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ज्वालामुखी मां के मंदिर में की पूजा-अर्चना

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 14 अप्रैल 2018, 3:13 PM (IST)

धर्मशाला। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शनिवार को ज्वालामुखी पहुंचे। उन्होंने ज्वालामुखी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। इससे पहले यहां पहुंचने का स्थानीय कांग्रेसियों ने उनका स्वागत किया।

वीरभद्र सिंह इससे पहले नुरपूर में स्कूल बस हादसे में मारे गये बच्चों के परिजनों से मिलने गये थे। व शिमला रवाना होने से पहले उन्होंने सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में पूजा अर्चना की। पुजारी नितिन शर्मा ने उन्हें मंदिर में सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस अवसर पर उन्होंने मंदिर के चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने हैरानी जताई कि कांग्रेस राज में जो कार्य श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये शुरू किये गये थे। उन्हें बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि धार्मिक संस्थानों में राजनीति नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर सीएम जय राम ठाकुर से बात करेंगे। व चाहेंगे कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मंदिर में विकास कार्य अनवरत चलते रहें। इस अवसर पर पूर्व विधायक संजय रतन भी उनके साथ थे।

ये भी पढ़ें - यहां बहन सेहरा बांध, ब्याह कर लाती है भाभी