300 किमी पीछा कर कपूरथला जिले में पकड़े भ्रूण लिंग जांच में लिप्त दो दलाल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 14 जनवरी 2018, 10:18 PM (IST)

श्रीगंगानगर/जयपुर। राजस्थान पीसीपीएनडीटी टीम का भ्रूण लिंग जांच करने एवं भ्रूण हत्या करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में रविवार को टीम ने राजस्थान से करीब तीन सौ किलोमीटर दलालों का पीछा कर पंजाब के कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी स्थित दोआबा अल्ट्रासाउंड केंद्र पर डिकाय कार्रवाई कर दलाल 44 वर्षीय जगदीश कुम्हार निवासी लालगढ़, एक अन्य दलाल जगदीश राम निवासी घुंकावाली, जिला डबवाली पंजाब को गिरफ्तार कर रजिस्टर्ड सोनोग्राफी मशीन जब्त की है।

मिशन निदेशक नवीन जैन ने बताया कि राजस्थान में हो रही कार्रवाइयों के भय से यहां के चिकित्सक भ्रूण लिंग जांच नहीं कर रहे हैं, लेकिन अन्य राज्यों में जाकर भ्रूण लिंग जांच करवाने के मामले लगातार पकड़ में आ रहे हैं। ऐसी ही सूचना श्रीगंगानगर में सक्रिय एक दलाल गिरोह की मुखबिर के जरिये मिली। इस पर कई दिनों तक नजर रखते हुए पुष्टि की कि यहां का दलाल लालगढ़ निवासी 44 वर्षीय जगदीश कुम्हार पुत्र राजाराम वर्मा नजदीकी एरिया में गर्भवती महिलाओं को लेकर भ्रूण लिंग जांच करवाता है। दलाल स्थानीय निजी हॉस्पिटलों में पीआरओ का काम करता है।

जैन ने बताया कि टीम ने डिकॉय कार्रवाई के लिए गर्भवती महिला के जरिए दलाल से संपर्क साधा। इस पर दलाल जगदीश ने 40 हजार रुपए भ्रूण लिंग जांच और लाने-ले जाने सहित पूरे पैकेज के 60 हजार रुपए की मांग की। इसके बाद रविवार सुबह 8 बजे मीरा चौक बुलाया और तय राशि ले ली। इसके बाद शहर में घुमाते हुए साधुवाली पहुंचा और बताया कि यहां आज डॉक्टर उपलब्ध नहीं है, इसलिए पंजाब के मोगा शहर में जांच करवाने की बात कही। इसके बाद कोटकपुरा शहर ले जाकर घुमाता रहा। वहां से मखू शहर में पहुंचा, जहां एक अन्य दलाल जगदीश राम पुत्र रणवीर सिंह निवासी घुंकावाली, जिला डबवाली मिला, जो उनके साथ मिल गया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसके बाद अमृतसर हाईवे होते हुए जालंधर जिले में ले गया और लोहियां गांव में तीसरा दलाल मिला एवं फिर नजदीक ही कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी शहर में ले गया। वहां पहले आजाद हॉस्पिटल और फिर उसके सामने स्थित दोआबा अल्ट्रासाउंड केंद्र ले गया और भ्रूण लिंग जांच की। इसके बाद इशारा मिलते ही टीम ने दोनों दलालों को पकड़ लिया, जबकि चिकित्सक डॉ. अशोक धींगड़ा, दो अन्य नवीन कुमार व सोनू फरार हो गए। उनकी तलाश में पंजाब पुलिस ने कुछ ठिकानों पर दबिश भी दी है।


ये भी पढ़ें - सही समय पर दिखाने से एडी की बढ़ी हड्डी की सर्जरी से बच सकते है

इस डिकाय कार्रवाई टीम में सीआई उमेश निठारवाल, सीआई ईश्वर प्रसाद, कांस्टेबल शंकर व राजेंद्र कुमार, पीसीपीएनडीटी समन्वयक रणदीप सिंह, आईईसी समन्वयक विनोद बिश्रोई शामिल थे।


ये भी पढ़ें - यहां नागमणि से होता है सर्प दंश का इलाज!