राजस्थान की मुख्यमंत्री को नई राजनीतिक ताकत से भगाएंगे -घनश्याम तिवाडी़

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 29 नवम्बर 2017, 4:50 PM (IST)

करौली। दीनदयाल वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक घनश्याम तिवाडी़ आज निजी कार्यक्रम मे करौली के दौरे पर रहे। इस दौरान तिवाडी ने सर्किट हाऊस मे प्रेसवार्ता आयोजित की। तिवाड़ी ने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये और कहा की राजस्थान मे दो प्रकार का भ्रष्टाचार फैल रहा है जिसमे राजनैतिक भ्रष्टाचार व प्रशासनिक भ्रष्टाचार है जिस पर कई मंत्रियों ने सवाल भी उठाये है। प्रेसवार्ता मे तिवाडी ने कहा कि मै राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का विरोध करता हू, सीएम राजे ने राजस्थान मे रहकर जमकर भ्रष्टाचार किया है जिससे राजस्थान बर्बाद होकर रह गया है। तिवाडी ने पत्रकारों को बताया कि मै भी भाजपा सरकार का मैम्बर हूं लेकिन सीएम के भ्रष्टाचारो ने मुझे इस पार्टी से मुख मोडने को मजबूर किया हैं। तिवाडी ने आरक्षण कानून पर बोलते हुये कहा कि सरकार ने ओवीसी के साथ खिलवाड़ किया हैं।और स्वर्ण समाज का भी बिल बाकि पडा है ।और इसकी अभी तक कोई भी सूचना जारी नहीं की गई है इसके लिये काग्रेस और बीजेपी दोनो सरकारे ही जिम्मेदार हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुये कहाकि गहलोत ने आरक्षण का टुकडा किया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं सीएम वसुंधरा पर कटाक्ष करते हुये कहा कि सरकार ने बेरोजगारों का भविष्य खतरे मे डाल दिया है। सरकार कोई भी भर्ती नहीं निकाल रही हैं। जिससे यूवा वर्ग परेशान हैं। सरकार ने काला कानून मे राज्य की जनता को धोखा दिया है। कानून को लागू करने के लिये सरकार राज्य की जनता को धोखा दे रही है। दीनदयाल वाहिनी काले कानून को लागू होने नही देगी चाहे इसके लिये आंदोलन करना पडें। करौली- धौलपुर की रेल लाइन पर बोलते हुये तिवाड़ी ने कहाकि राजस्थान सरकार ने अपने निजी हित के लिये रेल लाइन का कार्य रूकवाया हैं। सरकार ने करौली- धौलपुर की जनता के साथ विशवासघात किया हैं। सरकार जल्द ही रेल्वे लाइन की सूचना जारी करें। चुनाव के मामले को लेकर तिवाड़ी ने कहा कि वसुंधरा सरकार के नेतृत्व मे चुनाव नहीं लडूंगा। खुद ही अपने दम पर सांगानेर विधानसभा सीट से चुनाव लडूंगा तथा हमारा एक ही नारा रहेंगा राजस्थान बचाओ सीएम भगाओ।पत्रकारों के सवाल पर कहा कि चन्द्रगुप्त जैसे प्रत्याशी मैदान मे उतारे जायेंगे।

ये भी पढ़ें - ठाकुरजी की बदली दिनचर्या, ओढ़ी रजाई, भोग में गर्म दूध के साथ गोंद के लड्डू