खट्टर ने केजरीवाल से पूछा-मैं दो दिन दिल्ली में हूं, प्रदूषण पर मीटिंग कहां?

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 6:25 PM (IST)

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़े प्रदूषण पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया था। जिसके जवाब में सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि केजरीवाल पॉल्यूशन पॉलिटिक्स कर रहे हैं। पत्र लिखकर खट्टर ने कहा है कि एनसीआर में खतरनाक हुई हवा की समस्या के निपटारे के लिए मैं सचमुच में आपसे किसी भी समय और कहीं भी मीटिंग के लिए तैयार हूं। खट्टर ने लिखा, मैं सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में रहूंगा। मीटिंग को लेकर आपके ऑफिस से कोई जवाब नहीं आया है।

खट्टर ने कहा कि हरियाणा को भारत का केरोसीन फ्री स्टेट और खुले में शौच से मुक्त राज्य बनाने के अपने अनुभव से मैं आश्वस्त हूं कि इस समस्या का भी समाधान किया जा सकता है। मैं 13 नवंबर को दोपहर से लेकर 14 नवंबर तक दिल्ली में हूं। उसके बाद मैं चंडीगढ़ में मौजूद रहूंगा। आप दोनों की सुविधा के अनुसार मीटिंग के लिए समय, जगह और तारीख तय करने के लिए कभी भी फोन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा था कि वह अजीब शख्स हैं। अमरिंदर ने कहा था कि केजरीवाल ऐसे शख्स हैं जिन्हें कम जानकारी वाले मसलों पर भी बोलने की आदत है। 8 नवंबर को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम करने के कदमों पर चर्चा करने के लिए पंजाब एवं हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की इच्छा जताई थी।

ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां