कहीं प्रद्युम्न हत्याकांड का हाल भी आरुषि मर्डर केस जैसा न हो जाए!

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 नवम्बर 2017, 4:07 PM (IST)

नई दिल्ली। रायन इंटरनेशन स्कूल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मामले में सीबीआई ने स्कूल की 11वीं कक्षा के एक छात्र को आरोपी बनाया है। सीबीआई का कहना है कि उस छात्र ने स्कूल की परीक्षाएं टालने के लिए प्रद्युम्न की हत्या की। वहीं परिजनों का कहना है कि उनका बच्चा बेकसूर है। सीबीआई ने इस 11वीं कक्षा के बच्चे को आरोपी बताते हुए कई दलीलें दी हैं। जबकि इस केस की पहले जांच हरियाणा पुलिस कर रही थी। हरियाणा पुलिस ने इस मामले में स्कूल के एक बस कंडक्टर को आरोपी बनाया था जो कि अभी जेल में बंद है। पहले तो अशोक ने प्रद्युम्न की हत्या की बात कबूल ली लेकिन बाद में वह अपने बयान से मुकर गया।

उसका कहना था कि ऐसा बयान देने के लिए स्कूल प्रशासन और पुलिस ने उस पर दबाव बनाया था। इस केस को देखकर आरुषि हत्याकांड की याद आ गई। कहीं ऐसा ना हो कि इस केस का हाल भी आरुषि हत्याकांड केस की तरह ना हो। गौरतलब है कि हाल ही आरुषि हत्याकांड में सीबीआई ने आरुषि के माता-पिता को ही दोषी ठहराया था।

आरुषि और नौकर हेमराज के केस में सीबीआई की विशेष कोर्ट ने आरुषि के माता पिता को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद आरुषि के माता-पिता ने इंसाफ के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील की। कई सालों तक जेल में बंद रहने के बाद पिछले दिनों सबूतों के अभाव में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया। ऐसे में सीबीआई पर सवाल उठे।

प्रद्युम्न हत्याकांड में भी उठ रहे कई सवाल:

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ज्ञातव्य है कि प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच हरियाणा पुलिस कर रही थी। हरियाणा पुलिस ने इस मामले में स्कूल के एक बस कंडक्टर अशोक को आरोपी बनाया। पुलिस ने वह चाकू भी बरामद किया था, जिससे उसने कथित रूप से प्रद्यु़म्न की हत्या की थी। साथ ही पुलिस ने कहा था कि उसने प्रद्युम्न के साथ गलत काम करने की कोशिश की थी और पकडे जाने के डर से उसने हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने स्कूल के और बाथरूम के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। पुलिस का कहना था कि इस सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अशोक बाथरूम से बाहर आता दिखाई दे रहा है।

सीबीआई ने दी यह दलील:

ये भी पढ़ें - 85 फीसदी लोगों को अभी भी सरकार पर भरोसा लेकिन 50 फीसदी चाहते हैं..

वहीं सीबीआई ने दलील है कि प्रद्युम्न की हत्या बस कंडक्टर अशोक ने नहीं बल्कि स्कूल की 11वीं कक्षा में पढने वाले छात्र ने की थी। सीबीआई का कहना है कि आरोपी छात्र हिंसक प्रवृति का है और वह पढाई में ठीक नहीं है।

वह अक्सर अपने साथ स्कूल में चाकू लेकर आता था। उस दिन भी वह स्कूल बाथरूम में चाकू लेकर गया था। तभी प्रद्युम्न वहां गया और आरोपी छात्र ने प्रद्युम्न का गला रेंत दिया और अपनी कक्षा में जाकर बैठ गया।

फुटेज भी वही और चाकू भी वही लेकिन आरोपी अलग-अलग:

ये भी पढ़ें - हजारों साल और एक करोड़ साल पहले के मानसून तंत्र पर जारी है रिसर्च, जाने यहां

पुलिस और सीबीआई ने एक ही सीसीटीवी फुटेज से अलग अलग आरोपियों को पकडा है। सीबीआई ने दलील दी है कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी छात्र सबसे पहले बाथरूम से निकलता हुआ दिखाई दिया। जबकि हरियाणा पुलिस का दावा था कि सीसीटीवी फुटेज में पहले बस कंडक्टर अशोक निकलता दिखाई दिया और कुछ सेकेंड बाद ही बाथरूम से लहुलुहान प्रद्युम्न निकलता दिखाई दिया।

वहीं हरियाणा पुलिस का कहना था कि कंडक्टर अशोक बस के टूल बॉक्स से चाकू निकालकर लाया था। उस चाकू को बाथरूम के कमोड से बरामद किया गया था। जबकि सीबीआई का कहना है कि आरोपी छात्र ने एक दिन पहले ही वह चाकू किसी दुकान से खरीदा था। अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि सीसीटीवी फुटेज भी वही है और हथियार भी वही है तो आरोपी अलग-अलग कैसे।

परीक्षा टालने के लिए हत्या जैसा गंभीर अपराध, वह भी एक छात्र द्वारा:

ये भी पढ़ें - यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी

एक सवालयह भी उठ रहा है कि 16 वर्ष का एक छात्र मात्र स्कूल की परीक्षा टालने के लिए हत्या जैसा गंभीर अपराध कैसे कर सकता है। ज्ञातव्य है कि प्रद्युम्न के गले पर चाकू से जो कट लगाए गए थे, वे इतने गहरे थे कि उसके गले की सारी नसें कट गई थी। ऐसे में कोई नाबालिग छात्र इतने जघन्य तरीके से हत्या को अंजाम कैसे दे सकता है, इस पर भी सवाल उठ रहा है। हत्या वह भी परीक्षा टालने के लिए, यह बात लोगों के गले नहीं उतर रही है। अगर उसे परीक्षा ही टालनी थी तो वह बीमारी का बहाना बनाकर भी परीक्षा से बच सकता था लेकिन उसने हत्या जैसा अपराध क्यों किया।

दूसरा सवाल यह है कि क्या आरोपी छात्र ने पहले ही मर्डर की मंशा बना ली थी। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र बाथरूम में चाकू लेकर गया था। तो क्या वह पहले ही हत्या के इरादे से बाथरूम में गया था। क्या उसे पता था कि उसी समय प्रद्युम्न वहां आने वाला है। इस केस को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल सीबीआई इस मामले में आरोपी छात्र से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि आगे इस केस में कुछ और खुलासे हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें - शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी