राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बिना टीचरों के पढ़ रहे हैं छात्र

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 27 सितम्बर 2017, 1:55 PM (IST)

कैथल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गोद लिए गांव क्योडक स्थित जिले के एकमात्र (मॉडल स्कूल) राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 15 टीचरों के पद खाली पड़े हैं। यहां तक की इस स्कूल में प्राचार्य का पद भी खाली है। पिछले वर्ष इस स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों का रिजल्ट मात्र 27 प्रतिशत था। इस बार बिना टीचरों के कैसे बच्चे पढ़ाई करते होंगे, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

टीचरों के पद भरने की मांग को लेकर जिले के गांव क्योडक के लोगों ने आम आदमी पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष विकास तंवर के नेतृत्व में सचिवालय में प्रदर्शन किया और शिक्षामंत्री के नाम तहसीलदार राकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। विकास तंवर ने कहा अगर मुख्यमंत्री के गोद लिए गांव एवं जिले के एकमात्र मॉडल स्कूल में यह स्थिति है तो अन्य गांव के स्कूलों में कैसे हालात होंगे, इसका सहज ही अंदेशा लगाया जा सकता है। विकास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले किसान एवं मजदूर अपने खेतों में अनाज पैदा कर पूरे देश का पेट भरते हैं, लेकिन सरकार उनके बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा भी उपलब्ध नहीं करवा पा रही हैं। इस प्रकार की शिक्षा व्यवस्था से कैसे देश आगे बढ़ेगा। विकास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं और दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में अपनी मांग उठाने वाली छात्राओं पर लाठी बरसवा रहे हैं। इस सिस्टम से देश आगे बढ़ने के बजाय अन्य देशों की अपेक्षा पिछड़ता हुआ चला जाएगा। विकास ने कहा कि अगर हम पड़ोसी राज्य दिल्ली की बात करें तो वहां के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों से बेहतर आया है, जो वहां की सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस मौके पर बिरमपाल, गनी फौजी, चंद्रपाल फौजी, पारस नाथ फौजी, सेठपाल तंवर, शीषन कुमार, मिंटू तंवर, शेखर तंवर, रोनी तंवर, रखू राम, जसबीर सिंह पूर्व चेयरमैन, मांगे राम, बंशी राम, सतीश कुमार, लीला राम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।


ये भी पढ़ें - यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं