कंगारू क्रिकेटर मेक्सवैल ने इसलिए उतारी जडेजा की नकल, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 19 सितम्बर 2017, 12:06 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है। चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में भारत को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 26 रन से जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मेक्सवैल ने सबसे बड़ा योगदान दिया।

मेक्सवैल ने 18 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 39 रन ठोके। वे जब क्रीज पर थे तो लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया बाजी पलट सकता है, लेकिन युजवेंद्र चहल ने उन्हें मनीष पांडे के हाथों कैच करा टीम इंडिया को उलटफेर से बचा लिया।

इस बीच, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एशेज क्रिकेट गेम जारी करने की घोषणा की है। यह आधिकारिक गेम नवंबर में रिलीज किया जाएगा। इसमें मेक्सवैल ने अपने कई शॉट्स कवर ड्राइव, हुक, पुल व रिवर्स स्वीप का प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

साथ ही उन्होंने रिकॉर्डिंग के बाद कुछ क्रिकेटर्स की नकल भी उतारी है। मेक्सवैल ने सबसे पहले पीटर हैंड्सकॉम्ब फिर स्टीवन स्मिथ के अंदाज में बल्लेबाजी की। इसके अलावा उन्होंने तिलकरत्ने दिलशान के दिलस्कूप, सनथ जयसूर्या के पॉइंट के ऊपर से फ्लिक, ब्रायन लारा के पुल, वीरेंद्र सहवाग के कवर ड्राइव और रवींद्र जडेजा की प्रसिद्ध तलवारबाजी की बखूबी नकल उतारी।

जडेजा अर्धशतक या शतक पूरा करने के बाद तलवारबाजी करते हुए जश्न मनाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में पहले जडेजा को नहीं चुना गया था, लेकिन बाद में अक्षर पटेल की जगह उन्हें शुरुआती तीन वनडे के लिए चुना गया है।

ये भी पढ़ें - 48 के हुए शेन वार्न, भारत ने खूब ठोका, ये 5 देश रहे पसंदीदा