भारत ने घर में खेला 600वां अंतरराष्ट्रीय मैच, दो ही देश हैं आगे, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 18 सितम्बर 2017, 4:42 PM (IST)

नई दिल्ली। विराट कोहली के नेतृत्व में दो बार के विश्व विजेता भारत ने पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे की सीरीज में धमाकेदार आगाज किया। बरसात से बाधित यह मैच टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 26 रन से जीता।

यह भारत का अपने घर में तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में मिलाकर 600वां अंतरराष्ट्रीय मैच था। टीम इंडिया को इनमें से 293 मैच में जीत मिली, 184 हारे, तीन टाई खेले, 111 ड्रा और 9 बेनतीजा रहे। भारत का अधिकतम स्कोर 759 और न्यूनतम स्कोर 75 रन रहा।

आईए अब नजर डालें उन 5 और देशों के रिकॉर्ड पर, जिन्होंने अपनी धरती पर खेले हैं सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ऑस्ट्रेलिया

मैच : 858
जीत : 529
हार : 244
ड्रा : 78
टाई : 4
बेनतीजा : 13
अधिकतम स्कोर : 735 रन
न्यूनतम स्कोर : 42 रन


ये भी पढ़ें - पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं विश्व एकादश के ये 14 स्टार क्रिकेटर

इंग्लैंड

मैच : 828
जीत : 386
हार : 244
ड्रा : 178
टाई : 4
बेनतीजा : 16
अधिकतम स्कोर : 903 रन
न्यूनतम स्कोर : 52 रन

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

न्यूजीलैंड

मैच : 529
जीत : 237
हार : 185
ड्रा : 85
टाई : 7
बेनतीजा : 15
अधिकतम स्कोर : 680 रन
न्यूनतम स्कोर : 26 रन


ये भी पढ़ें - 48 के हुए शेन वार्न, भारत ने खूब ठोका, ये 5 देश रहे पसंदीदा

वेस्टइंडीज

मैच : 518
जीत : 233
हार : 177
ड्रा : 94
टाई : 4
बेनतीजा : 10
अधिकतम स्कोर : 790 रन
न्यूनतम स्कोर : 47 रन


ये भी पढ़ें - रोहित ने दिखाया तगड़ा खेल, पर टॉप-10 में नहीं, ये दिग्गज है नं.1

दक्षिण अफ्रीका

मैच : 500
जीत : 286
हार : 148
ड्रा : 56
टाई : 3
बेनतीजा : 7
अधिकतम स्कोर : 658 रन
न्यूनतम स्कोर : 30 रन

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने