‘भूमि’ व ‘मॉम’ की तुलना पर संजय बोले- विषय एक, बाकी...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 सितम्बर 2017, 4:15 PM (IST)

मुंबई। बाप-बेटी के संबंधों के इर्द-गिर्द घूमने वाली संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ बदला लेने की भावना पर आधारित है, जो श्रीदेवी अभिनीत फिल्म ‘मॉम’ की कहानी से मिलती-जुलती है।

दोनों फिल्मों की तुलना के बारे में पूछे जाने पर संजय ने कहा, हर फिल्म की किसी दूसरे फिल्म के साथ तुलना होती है और मुझे लगता है कि सभी फिल्मों में कुछ न कुछ समान होता है। विषय भले ही समान हो, लेकिन दृश्य अलग है, किरदार अलग हैं और बाप-बेटी का संबंध अलग है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसकी अपनी भावना, जुड़ाव और सहायता प्रणाली है। फिल्म में संजय के अलावा अदिति राव हैदरी और शेखर सुमन भी हैं। उमंग कुमार निर्देशित यह फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - ये एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे परफेक्ट फिगर वाली महिला!