गौरी लंकेश की हत्या के बाद अब बिहार में पत्रकार पर हमला, हालत नाजुक

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 सितम्बर 2017, 9:45 PM (IST)

अरवल। बिहार के अरवल जिले के वंशी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक हिंदी दैनिक के पत्रकार को अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इस दौरान अपराधियों ने उनसे एक लाख रुपये भी लूट लिए। इस बीच हालांकि पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, वंशी क्षेत्र के रहने वाले पत्रकार पंकज मिश्रा माली गांव के एक बैंक से एक लाख रुपया निकालकर वापस अपनी मोटरसाइकिल से गांव लौट रहे थे, तभी सोनभद्र मठिया गांव के बबूरी अहरा के समीप पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने पत्रकार को गोली मारकर जख्मी कर दिया और एक लाख रुपये तथा लैपटॉप लेकर फरार हो गए।

वंशी के थाना प्रभारी हरिलाल रविदास ने बताया कि घायल अवस्था में पत्रकार को वंशी प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद अरवल सदर अस्पताल भेजा गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया। इस बीच पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस छानबीन कर रही है। ऐसी घटनाओं पर अब कोई जंगलराज पार्ट-2 नहीं कहता, क्योंकि राजद सत्ता से बाहर है और ऐसा कहने वाले अचानक सत्ताधारी हो गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु में मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या कर दी गई थी। कन्नड़ पत्रकार और सोशल ऐक्टिविस्ट गौरी लंकेश को उनके राज राजेश्वरी नगर स्थित आवास पर गोली मारी गई थी। लंकेश को निशाना बनाकर 7 गोलियां मारी गई थीं। उनके शरीर पर 3 गोलियों के चोट के निशान मिले थे। पुलिस अब हत्या की तफ्तीश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े : यहां बहन सेहरा बांध, ब्याह कर लाती है भाभी