मलाई जैसी स्किन के लिए सिर्फ मलाई....

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 31 अगस्त 2017, 4:06 PM (IST)

खूबसूरती पाने की चाह में हम क्या-क्या नहीं करते। कभी गोरा बनाने वाली फेयरनेस क्रीम से गोरेपन की उम्मीद तो कभी एंटी एजिंग क्रीम से उम्र को थामने की कवायद। अपने चेहरे पर तरह-तरह के कॉस्मेटिक की परत चढाने के बावजूद हम उस पर और अधिक प्रयोग करने से बाज नहीं आते हैं। इसका परिणाम झुर्रियों, पिंपल्स, डार्क सर्कल्स और अन्य स्किन प्राबलम्स के रूप में हमारे सामने होता है। बाजार की नित-नई क्रीम में तो आप हमेशा ही ट्राय करती आई हैं, लेकिन कभी घर में हमेशा उपलब्ध रहने वाली उपयोगी क्रीम यानी मलाई पर भी नजर डाल लें। मलाई को कुछ इस तरह आजमाकर देखें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मौसंबी या संतरे के छिलकों को पीसकर, मलाई मिलाकर उबटन लगाने से त्वचा मुलायम व साफ होती है।



ये भी पढ़ें - ऐसे लोग कम संतुष्ट होते हैं अपने जीवन से

एक चम्मच मलाई में नींबू का रस मिलाकर रोज चेहरे और होंठ पर लगाने से ये फटते नहीं हैं।

ये भी पढ़ें - ये टिप्स आजमाएं शादी को सफल बनाएं.

मलाई में समुद्र फेन का बारीक पाउडर मिलाकर लगाने से मुंहासे ठीक हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें - आंखों की सुंदरता बढाने का तरीका

तीन-चार बादाम और दस-बारह देसी गुलाब की पत्तियां पीसकर, एक चम्मच मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाने से झुर्रियां और त्वचा के धब्बे दूर हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें - घरेलू उपाय करे मुंहासों को आसानी से छूमंतर