सेंसर बोर्ड से निलहानी की छुट्टी, प्रसून जोशी बनाए गए नए अध्यक्ष

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 अगस्त 2017, 8:07 PM (IST)

नई दिल्ली। पहलाज निलहानी को सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। अब पहलाज निलहानी की जगह लेखक और गीतकार प्रसून जोशी को सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को भी केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। ज्ञातव्य है कि पहले से इस बात के संकेत थे कि पहलाज निलहानी को सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद की कुर्सी गंवानी पड सकती है।

इन संकेतों के बीच पहलाज निलहानी ने 28 जुलाई को तिरुअनंतपुरम में केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्यों की मीटिंग भी बुलाई थी। इससे यह बात स्पष्ट हो गई थी कि निलहानी को भी कुर्सी छिनने के संकेत मिल चुके थे। हांलांकि तब चर्चा थी कि निलहानी की जगह प्रकाश झा या चंद्रप्रकाश द्विवेदी ले सकते हैं। लेकिन इन खबरों के उलट प्रसून जोशी को सेंसर बोर्ड अध्यक्ष बनाया गया है।

निलहानी के इन फैसलों पर उठे थे सवाल:
ज्ञातव्य है पहलाज निलहानी सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष पद की कुर्सी संभालने के बाद से ही लगातार विवादों में रहे। साथ ही वे अपने फैसलों को लेकर बॉलीवुड के निशाने पर भी रहे।

उडता पंजाब पर लगाए 42 कट्स:
ज्ञातव्य है कि पहलाज निलहानी सबसे ज्यादा बॉलीवुड फिल्म उडता पंजाब को लेकर विवादों में रहे। शाहिद कपूर अभिनित इस फिल्म पर निलहानी और उनकी कमेटी ने इस फिल्म में करीब 42 कट्स लगाए थे। बाद में यह मामला हाईकोर्ट पहुंचा और कोर्ट ने फिल्म निर्माता के पक्ष में फैसला सुनाया।

जेम्स बॉन्ड फिल्म पर भी चलाई कैंची:



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ज्ञातव्य है कि पहलाज निलहानी और उनकी टीम ने अंग्रेजी फिल्मों की सीरीज जेम्स बॉन्ड की फिल्म से भी कई सीन को कटवा दिए थे। इस पर सोशल मीडिया में इसको लेकर निलहानी का काफी मजाक बना। सोशल मीडिया में ऐसे जोक्स चले कि निलहानी ने बॉन्ड को संस्कारी बना दिया था।

लिपिस्टक अंडर माय बुर्का को लेकर भी विवादों में:
ज्ञातव्य है कि हाल ही में लिपिस्टक अंडर माय बुर्का को लेकर भी पहलाज निलहानी विवादों में रहे। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास करने से मना कर दिया था।

ये भी पढ़ें - इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग