AIADMK के दोनों गुट होंगे एक, दिनाकरन की उप महासचिव पद से छुट्टी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 10 अगस्त 2017, 4:13 PM (IST)

चेन्नई। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद दो धड़ों में बंटी उनकी पार्टी एआईएडीएमके फिर एक हो सकती है। माना जा रहा है कि शशिकला के भतीजे दिनकरन के खिलाफ मुख्यमंत्री पलनिसामी और पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम इस हफ्ते के आखिर तक हाथ मिला सकते हैं। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम के नेतृत्व वाले ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कडग़म (अन्नाद्रमुक) के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलनीस्वामी के नेतृत्व वाले धड़े को जेल में बंद महासचिव वी.के. शशिकला और उनके परिवार के सदस्यों को पार्टी से हटा देना चाहिए। इसके बाद दोनों धड़ों में विलय की राह खुलेगी। पूर्व मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम गुट के नेता ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया कि शशिकला को हटाना और अन्नाद्रमुक की पूर्व प्रमुख जे. जयललिता की मौत की न्यायिक जांच कराना, पार्टी के एकीकरण के लिए उनकी मूलभूत मांग है। उन्होंने कहा, एकीकरण के पहले अगर ये दो मूलभूत मांगें नहीं मानी जाती हैं तो फिर यह समय की बात होगी जब सत्तारूढ़ दल में हमारे साथ करी पत्ते (इस्तेमाल करने के बाद फेंक देना) जैसा व्यवहार किया जाएगा।
दोनों गुटों के विलय के बारे में अन्नाद्रमुक नेता ने कहा कि शशिकला/दिनाकरन परिवार को निकालने के लिए पलनीस्वामी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ दल को पार्टी की जनरल काउंसिल की बैठक बुलानी चाहिए। नेता ने कहा कि पलनीस्वामी का गुट नवीनतम विलय प्रस्ताव पर अंतिम फैसला लेने के लिए बैठक करेगा। जहां एक ओर पलनमीस्वामी के गुट ने कहा है कि दिनाकरन को पार्टी के मामलों से अलग-थलग किया जाएगा (दिनाकरन को इस गुट ने गुरुवार को उप महासचिव पद से हटा भी दिया है), वहीं उसने शशिकला की स्थिति पर चुप्पी साध रखी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पलनीस्वामी और पनीरसेल्वम दोनों गुरुवार देर शाम तक दिल्ली जाएंगे। दिसंबर 2016 में जयललिता का निधन होने के बाद अन्नाद्रमुक अलग-अलग गुटों में बंट चुकी है। एक गुट का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम कर रहे हैं, जिन्होंने शशिकला के नेतृत्व का विरोध किया था। अन्य दो गुटों का नेतृत्व मौजूदा मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम और शशिकला के हाथों में है।ये भी पढ़ें - ये हैं लोगों से 20 करोड़ से ज्यादा ठगने वाले बाप-बेटे