टीम इंडिया के नए कोच शास्त्री को मिलेंगे सालाना 8 करोड रुपए!

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 जुलाई 2017, 12:28 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री के रूप में नया कोच मिल चुका है। जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने शास्त्री को वेतन के रूप में बडी राशि देने का फैसला किया है। यह रकम सालाना आठ करोड़ रुपए तक होने की संभावना जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बीसीसीआई के उच्चाधिकारियों ने शास्त्री के वेतन को लेकर सर्वसम्मति जताई।

शास्त्री का वेतन पूर्व कोच अनिल कुंबले के वेतन से काफी अधिक है। कुंबले को साढे छह करोड़ रुपए मिलते थे। खास बात यह है कि जब कुंबले कोच थे तो उन्होंने अपने सहित सपोर्टिंग स्टाफ व खिलाडिय़ों का वेतन बढ़ाने की मांग की थी।

माना जा रहा है कि गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और सहायक कोच संजय बांगड को दो से तीन करोड़ रुपए के बीच मिलेंगे। इससे पहले मंगलवार को बीसीसीआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरुण, श्रीधर व बांगड़ की नियुक्ति पर मोहर लगा दी गई। ये तीनों तब भी शास्त्री की टीम में शामिल थे जब वे करीब दो साल टीम इंडिया के डायरेक्टर रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कॉन्फ्रेंस में शास्त्री ने राहुल द्रविड़ और जहीर खान को लेकर कहा कि दोनों ही बेहतरीन और अनुभवी क्रिकेटर्स हैं और अगर वे टीम इंडिया को किसी भी तरह की कोई सलाह देते हैं, तो वह भारतीय टीम के लिए बहुत कीमती होगी। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कुंबले ने कोहली के साथ मतभेद के चलते कोच का पद छोड़ दिया था। इसके बाद भारतीय टीम कोच के बगैर ही वेस्टइंडीज गई थी।

ये भी पढ़ें - टीम इंडिया के नए कोच रवि शास्त्री ने लगाए हैं 15 शतक, देखें...