जर्मनी: स्कूल में घुसा बंदूकधारी, खाली कराया गया स्कूल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 जुलाई 2017, 3:21 PM (IST)

बर्लिन। दक्षिण-पश्चिम जर्मनी के एसलिंगेन कस्बे में स्थित एक व्यावसायिक स्कूल में कथित तौर पर बंदूक के साथ एक किशोर के घुसने की घटना के बाद पुलिस ने किशोर को ढूंढऩे के लिए तलाशी अभियान चलाया। इस किशोर ने सोमवार को स्कूल में प्रवेश किया और बगैर किसी को नुकसान पहुंचाए वहां से भाग गया। रूटलिंगन पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि यह संदिग्ध फ्रेडरिक-एबर्ट स्कूल में पहुंचा और थोड़ी देर बाद ही वहां से मोटरसाइकिल से भाग गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्यार्थियों द्वारा फोन पर सूचित करने के बाद पुलिस ने स्कूल परिसर को घेर लिया और पूरे स्कूल में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि इस संदिग्ध की आयु 17 से 19 वर्ष के आसपास थी और वह 170 से 180 सेंटीमीटर लंबा था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उसका रंग काला था। इस घटना के मद्देनजर पास के स्कूलों और किंडरगार्टन को भी बंद कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि किसी स्कूल में कोई खतरा नहीं है और सभी विद्यार्थी घर जा सकते हैं। स्थानीय और संघीय पुलिस ने एसलिंगेन के कुछ मार्गो को भी बंद कर दिया है और संदिग्ध की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि खोज अभियान जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें - इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग