ब्लड बैंक के पास बिजली लाइन में लगी आग

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 4:13 PM (IST)

कोटा। एमबीएस अस्पताल परिसर में मंगलवार दोपहर ब्लड बैंक के पास जमीन से अचानक आग की चिंगारी निकलने लगीं। लोगों की नजर आग पर पड़ी तो वहां अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद ब्लड बैंक के इंजार्ज सहित कई लोग मौके पर पहुंचे और हालत का जायजा लिया।
बताया जा रहा है कि जमीन में होकर ब्लड बैंक में बिजली लाइन जा रही है। ऐसे में वहां काम कर रहे मजदूरों ने जमीन में किला गाड़ दिया। इस वजह से बिजली लाइन में फाल्ट हो गया और चिंगारी के साथ जमीन में आग लग गई। आग लगने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बिजली काटी और फाल्ट को दुरुस्त करने का काम किया। ब्लड बैंक की बिजली गुल होने से वहां काम ठप हो गया। वहीं इस पूरी लाइन को सही करने में बिजली विभाग को करीब 3 घंटे तक का समय लगा। इस दौरान ब्लड बैंक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली चालू की गई।


आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां