शराब तस्करों का पुलिस पार्टी पर हमला, गाड़ियां तोड़ी, पुलिसकर्मी घायल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 06 जुलाई 2017, 3:27 PM (IST)

फाजिल्का। जिले के गांव साबूआना में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब गांव के एक व्यक्ति द्वारा शराब की नाजायज तस्करी करने की सूचना मिलने पर रेड करने गई पुलिस पार्टी और ठेकेदारों के आदमियों पर उक्त तस्कर के साथियों ने पत्थरों और ईटों से हमला कर पुलिस और ठेकेदारों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की , जिससे ठेकेदारों के कई आदमी और पुलिस मुलाजिमों सहित करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए फाजिल्का के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिनमें से ठेकेदारों के कई आदमी एवं पुलिस मुलाजिम घायल हुए हैं।
फाजिल्का अस्पताल में दाखिल हुए शराब ठेकेदारों के एरिया इंचार्ज ओम प्रकाश ने बताया कि वह रोजाना की तरह ठेकों से कलेक्शन करने के लिए गए थे। रास्ते में गांव साबूआना में पुलिस पार्टी नाजायज शराब की तस्करी करने वालों पर रेड करने गई थी। मौके पर ही तस्करों द्वारा पुलिस पार्टी और उनकी गाड़ियों पर हमला कर दिया गया ,जहां इस हमले में उनको काफी चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि तस्करों द्वारा उन्हें अगवा कर किसी घर में ले जाया गया जहां उनके साथ काफी मारपीट की गई।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फाजिल्का के शराब ठेकेदार सन्नी ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि उनके मुलाजिमों पर शराब की नजायज तस्करी करने वाले लोगों ने हमला कर दिया है ,इस हमले में उनके कई मुलाजमौ और पुलिस मुलाजिमों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा कि मौके पर उनके मुलाजिमों से मारपीट करते हुए शराब तस्करों ने उसकी गाड़ियों के साथ तोड़-फोड़ की। ठेकों से एकत्रित किए गए दो लाख रूपए का कलेक्शन ले गए। उन्होंने कहा कि इस हमले में उनका करीब 15 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती हुई संतोष कुमारी ने बताया कि शराब ठेकेदारों द्वारा उन्हें बिना वजह परेशान किया जा रहा था। आज भी उक्त शराब ठेकेदारों द्वारा उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की गई और जिस पर उन्होंने शोर मचाया, शोर मचाया तो गांववासी एकत्रित हो गए। उन्होंने ही ठेकेदारों के आदमियों से बचाया और गाँव निवासियों के आते ही सब भाग गए, उन्होंने कहा कि उक्त ठेकेदारों के आदमियों द्वारा उनके घर का सामान बिखेर दिया गया जिसमें उनके गहनों और अन्य कीमती समान का नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि उक्त ठेकेदारों और पुलिस पार्टी द्वारा बिना सरपंच और चौकीदार की मौजूदगी मे उनके घर पर बिना वजह रेड की गई और बेवजह उनके साथ मारपीट की गई जिसमें उन्हें भी काफी चोट आई है और वह अपना इलाज करवाने के लिए फाजिल्का अस्पताल में दाखिल हुए हैं

फाजिल्का के डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फाजिल्का के गांव साबूआना में किसी व्यक्ति द्वारा नाजायज तौर पर शराब की तस्करी की जा रही है जिस पर फाजिल्का की चौकी बोदी वाला पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर उस गांव में रेड की। वहां मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस पार्टी पर पत्थरों से हमला कर दिया जिससे उनके कुछ पुलिस मुलाजिम भी घायल हुए हैं और साथ ही उक्त तस्करों ने पुलिस की गाड़ियां भी तोड़ डाली जहां इस मामले संबंधी उन्होंने 40 के करीब व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिनको पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी के भाई का फर्जी सेक्रेटरी अरेस्ट, केंद्र के अफसरों पर जमाता था रौब