योग दिवस पर आतंकी हमले का अलर्ट, पीएम मोदी का प्रोग्राम भी निशाने पर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 जून 2017, 12:24 PM (IST)

नई दिल्ली। योग दिवस पर आतंकी हमले की आशंका के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया है। आतंकियों के निशाने पर दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा और गुजरात के कई प्रमुख शहर हैं। पीएम मोदी का कार्यक्रम भी आतंकियों के निशाने पर है। गौरतलब है कि पीएम मोदी योग दिवस के मौके पर लखनऊ में होंगे। आतंकी हमले के मद्देनजर यूपी पुलिस ने कई जगह छापेमारी की है और संदिग्ध उपद्रवियों की धरपकड की जा रही है। खुफिया एजेंसियों के अनुसार आतंकी योग दिवस के मौके पर लखनऊ में पीएम मोदी के कार्यक्रम को भी निशाना बना सकते हैं। हाई अलर्ट जारी होने के बाद पीएम के कार्यक्रम को लेकर राज्य की सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरत रही हैं।

रिपोर्ट के अनुसार आतंकियों का एक दस्ता यूपी में अपने स्लिपर सेल को एक्टिव करने में लगे हैं। वे लोकल कनेक्शन के बदौलत आतंकी हमले की योजना में है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आतंकी दस्ते में महिलाएं और पुरूष दोनों शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आतंकी कश्मीर में सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई का बदला लेना चाहते हैं। वहीं यूपी के अलावा केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने हरियाणा, दिल्ली और गुजरात में भी आतंकी हमलों का अलर्ट जारी किया है।

लोन वुल्फ अटैक की फिराक में आतंकी:
खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार योग दिवस पर आतंकी लोन वुल्फ अटैक कर सकते हैं। लोन वुल्फ अटैक में बिना टीम के घातक हमले को अंजाम दिया जाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस हमले के मॉड्यूल में अकेला आतंकी ही ऐसे हमले को अंजाम दे सकता है, जिसमें वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी जद में ले सकें। ऐसे हमलों में छोटे हथियारों, चाकुओं, ग्रेनेड का इस्तेमाल होता है। खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस की एक मैगजीन में लोन वुल्फ अटैक का जिक्र है।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी :

योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में कोई चूक ना हो, इसलिए सुरक्षा व्यवस्थाएं कड़ी कर दी गई हैं। साथ ही एलआईयू ने पुलिस को 27 उपद्रिवों की सूची सौंपी है, जो बवाल काट सकते हैं। वहीं पुलिस आतंकी हमले के मद्दे-नजर उपद्रवियों की धरपकड़ कर रही है। पुलिस ने राजधानी के महानगर, हसनगंज और आशियाना में छापेमारी कर कई उपद्रवी छात्रों को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां