‘हिंदी मीडियम’ के कई राज्यों में टैक्स फ्री होने के बाद ये बोले साकेत

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 18 जून 2017, 6:46 PM (IST)

‘हिंदी मीडियम’ को विभिन्न राज्यों में कर मुक्त किए जाने से फिल्म के निर्देशक साकेत चौधरी बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि इससे अधिक से अधिक लोग फिल्म देख सकेंगे। आपको बता दें कि महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली में यह फिल्म पहले से ही कर मुक्त है।

वहीं, अब राजस्थान सरकार ने भी हिन्दी मीडियम को कर मुक्त घोषित किया है। टैक्स फ्री के ऐलान के बाद फिल्म के निर्देशक साकेत चौधरी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, फिल्म हिंदी मीडियम ने बहुत सारे लोगों के दिलों को छूने के साथ उनका मनोरंजन भी किया है। इसे कर मुक्त किए जाने से कई अन्य लोगों को एक बार फिर फिल्म देखने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राजस्थान फिल्म के मुख्य कलाकार इरफान खान का गृह राज्य है, जहां इसे कर मुक्त घोषित किया गया है। राज्य सरकार का यह फैसला पूरी टीम के लिए इस संदर्भ में बेहद खास है। फिल्म में अभिनेत्री सबा कमर भी हैं। 22 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यवसाय कर रही है।

ये भी पढ़ें - B.Special: फोटोशूट, ड्रग्स, इस्लाम धर्म, जोगन...जुड़े ममता से ये विवाद