साजिद नाडियाडवाला की फिल्म वक्त हमारा है से फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली ममता ने कम अंतराल में नामचीन सितारों के साथ काम किया।
उनकी सर्वाधिक चर्चित फिल्म राकेश रोशन की करण अर्जुन ‘सलमान खान’, आशुतोष ग्वारिकर की बाजी, ‘आमिर’, राजकुमार संतोषी की चाइना गेट, ‘ओम पुरी’ रही। संतोषी की फिल्म ‘चाइना गेट’ उन्हें घातक में किए गए आईटम नंबर, ‘कोई आए तो ले जाए...’, के बाद मिली।
चाइना गेट में संताषी ने उसी तर्ज पर उर्मिला मातोडंकर के साथ छम्मा—छम्मा गीत का फिल्मांकन किया। ममता कुलकर्णी एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने 90 के दशक में अपने बोल्ड अभिनय से दर्शकों के दिलों पर खास पहचान बनायी। अपनी भोली सी सूरत और बोल्ड अदाओं से सबका दिल जीत चुकी थी।
90 के दशक में अपनी बिंदास अदाओं लिए चर्चित रही ममता कुलकर्णी अचानक फिल्मी दुनिया से गायब हो गई। गुमनामी के अंधेरों में गायब ममता का जिक्र उनकी फिल्म या गाना आने पर हो ही जाता है।
कृति सेनन ने वरुण धवन का शेयर किया फनी वीडियो
अर्जुन रामपाल और नील नितिन मुकेश कोरोना पॉजिटिव
अभिषेक निगम: 'वसूली' ने कोविड में स्थिरता बनाए रखने में की मदद
Daily Horoscope