तिग्मांशु की‘रागदेश’‘आजाद हिन्द फौज’ की कहानी:1st Look जारी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 जून 2017, 3:34 PM (IST)

बॉलिवुड निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रागदेश’ का पहला लुक जारी किया गया है। इस पोस्टर में कुणाल कपूर, मोहित मारवाह और अमित साध के साथ अन्य साथी कलाकार आर्मी की यूनिफार्म पहने नजर आ रहे हैं। ‘साहेब, बीवी और गैंग्स्टर’ और ‘हासिल’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले तिग्मांशु की ‘रागदेश’ एक वॉर-ड्रामा होगी। द्वितीय विश्वयुद्ध के समय ‘आजाद हिन्द फौज’ के गठन की इस कहानी में कुणाल, मोहित और अमित अंग्रेजी हुकूमत के ऐसे सैनिकों की भूमिका निभाएंगे जो युद्ध के दौरान बंदी बनाए गए थे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

तिग्मांशु कहते हैं, ‘मेरी फिल्म ‘रागदेश’ में इस बात की चर्चा है कि सुभाष चंद्र बोस ने उस समय क्या-क्या किया था। हमने अपनी फिल्म में यह बिल्कुल भी नहीं दिखाया है कि सुभाष चंद्र बोस के साथ क्या हुआ। आज के लोगों को लाल किले में हुए ट्रायल के बारे में भी नहीं पता है लेकिन ‘रागदेश’ में उस लालकिले के ट्रायल के बारे में भी दिखाया गया है।’


ये भी पढ़ें - अनुष्का को इस बात पर है ‘नाज’, 9 साल, 14 फिल्में

‘रागदेश’ पर बात करते हुए तिग्मांशु कहते हैं, ‘जब हम ‘रागदेश’ जैसी पीरियड फिल्म बनाते हैं तो इस बात का बहुत खयाल रखना पड़ता है कि उस समय का जो माहौल था उसे परदे पर दिखाना है, मतलब इतिहास दिखाना है। हमारे यहां लोग इतिहास बहुत गौर से देखते हैं। ‘रागदेश’ में कुछ ऐसे सीन हैं जिसपर लोग बात भी करेंगे। जैसे सुभाष चंद्र और जवाहर लाल नेहरू का सिगरेट पीना।’


ये भी पढ़ें - इसे कहते हैं ग्लैमरस Mom, रेड कॉर्पेट पर भी नहीं छोड़ा ऐश ने अराध्या हाथ

मोहित मारवाह ने अपने सोशल साइट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘इस फिल्म का हिस्सा बनना गौरव का बात है। यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी।’ इसी दिन मोहित के कजिन अर्जुन कपूर और मामा अनिल कपूर की फिल्म ‘मुबारकां’ रिलीज हो रही है। बता दें कि मोहित अनिल कपूर की बहन के बेटे हैं। ‘मुबारकां’ में अर्जुन के अलावा अनिल भी मुख्य भूमिका में हैं। ऐसे में कहीं ऐसा न हो कि पर्दे पर होने वाली इस लड़ाई का असर रिश्तों में भी आ जाए।

ये भी पढ़ें - B.Special: फोटोशूट, ड्रग्स, इस्लाम धर्म, जोगन...जुड़े ममता से ये विवाद