सफदर नागौरी सहित 10 सिमी कार्यकर्ता भोपाल जेल में शिफ्ट

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 मई 2017, 4:04 PM (IST)

भोपाल। प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के सरगना सफदर नागौरी सहित 10 कार्यकर्ता सुरक्षा कारणों से रविवार को भोपाल के केंद्रीय कारागार में लाए गए। इन सभी आरोपियों को शनिवार को गुजरात से इंदौर लाया गया था। भोपाल केंद्रीय जेल के अधीक्षक दिनेश नारगवे ने बताया कि गुजरात जेल में बंद सिमी कार्यकर्ताओं ने इंदौर केंद्रीय जेल भेजने का अनुरोध किया था, क्योंकि उनका मामला इंदौर की अदालत में चल रहा है। उनके आवेदन को स्वीकार करते हुए शनिवार को उन्हें इंदौर लाया गया, मगर सुरक्षा कारणों से सभी 10 आरोपियों को अगले दिन रविवार को भोपाल केंद्रीय जेल स्थानांतरित कर दिया गया।

सफदर नागौरी सहित 11 आरोपियों को 27 फरवरी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश बी.के. पालोदा की अदालत ने देशद्रोह के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 10 आरोपी साबरमती जेल में थे, जबकि एक को जमानत मिल गई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सिमी कार्यकर्ताओं पर चल रहे मामलों की सुनवाई वीडियो कांफें्रसिंग के जरिए होती थी। पिछले साल दिवाली की रात भोपाल केंद्रीय जेल से सिमी के आठ विचाराधीन कैदी एक सुरक्षाकर्मी की हत्या कर फरार हो गए थे। उन्हें कुछ घंटों के अंदर ही पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। एक बार फिर इस जेल को सुरक्षित मानते हुए 10 सिमी कार्यकर्ताओं को यहां लाया गया है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान