मनाली में कीचड से होता है सैलानियों का स्वागत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 26 मई 2017, 11:28 AM (IST)

कुल्लू-मनाली (मनु शर्मा)। पर्यटन के मानचित्र पर मनाली एक अहम स्थान बना चुका है लेकिन आज भी मनाली में आने और जाने वाले सैलानियों का स्वागत कीचड से किया जाता है। अगर आप सोच रहे हैं कि वहां कीचड परोसा जाता है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है। असल में मनाली के ओखी के गौलू पर स्थित नीजि बस स्टैंड, जहां वोल्वो, एचआरटीसी सहित कई प्राइवेंट व लग्ज़री बसे आकर रूकती हैं, यहां सुविधाओं का अभाव है। सैंकडों सैलानी यहां प्रतिदिन उतरते हैं या यहां से निकासी लेते हैं लेकिन आलम ऐसा है कि उन्हें घुटनों तक पानी से भरे हुए गड्ढों से या फिर कीचड से होकर गुजरना पड़ता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मनाली-जो देश की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। हर साल और हर दिन यहां सैंकडों की तादात में सैलानी घूमने के लिए आते हैं। सुंदरता आप दिखाई गई फोटो में देख सकते हैं। इसके बाद भी यहां के बस स्टैंड पर सुविधाओं का आलम कुछ ऐसा है कि बैठने को एक बैंच तक उपलब्ध नहीं है। अगर ऐसे समय में बारिश से रूबरू होना पड़ जाए तो बचने के लिए न ही रेन शैल्टर है और न ही कोई छप्पर। ऐसे में मनाली की बारिश का मजा लेने के अलावा कोई चारा नहीं है। ऐसा नहीं है कि अधिकारियों को यहां के हालात पता नहीं है लेकिन कोई उपाय अभी तक किए नहीं गए हैं। ऐसे में सैलानियों को हो रही असुविधा का मंजर यहां हर बार और हर रोज देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें - ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी

इनका कहना है कि ...
मनाली एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है तथा सैलानियों की सुविधा के लिए औखी रा गोलू में निजि बस स्टैंड स्थानातरित किया गया है तथा इस वस स्टैंड में टायरिंग के लिए एनएचएआई को निर्देश दिए हैं। वहीं बारिश और धूप से बचने के लिए रेन शैल्टर के निर्माण भी कुछ दिनों के भीतर किया जाएगा। - हेमराज भैरवा, एसडीएम-मनाली

ये भी पढ़ें - धुंध से परेशान हैं, हिमाचल की पहाडियों का रूख करें