शिमला। उत्तर के मैदानी इलाकों में धुंध सूरज को छिपा रही है, लेकिन हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में इन दिनों सूरज की किरणें खिलीं हैं। इसलिए अगर आप धुंध से परेशान हैं तो हिमाचल की पहाड़ियों का रूख कर सकते हैं। मौसम विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बताया, हिमाचल के शिमला, कसौली, चैल, कुफरी, धर्मशाला, पालमपुर और मनाली में मैदानी इलाकों की क़डक़डाती सर्दी से राहत देता गर्म और खुशनुमा मौसम है। शिमला के मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस को बताया, ""पहाड़ियों में इन दिनों अधिकतम तापमान सामान्य से 2-5 डिग्री अधिक है। इन दिनों मैदानी इलाकों में धुंध छाई है, लेकिन पहाड़ियों में धूप खिलती है।""
एकनाथ शिंदे को मिली एक और जीत, विधानसभा स्पीकर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की जीत
पैगंबर विवाद : जमात-ए-इस्लामी हिंद ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की
पीएम का विरोध करते हुए विपक्ष देश पर हमला कर रहा : बीजेपी
Daily Horoscope