स्कूल अपग्रेड की मांग पर छात्राओं का धरना तीसरे दिन भी जारी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 मई 2017, 7:23 PM (IST)

रेवाड़ी। गोठडा गांव में छात्राओं ने भूख हड़ताल शुरू की हुई है। शनिवार को तीसरे दिन भी भीषण गर्मी में धरना जारी रखा। छात्राओं के धरने को ख़त्म कराने के लिए कोसली विधायक बिक्रम ठेकदार पहुंचे थे, लेकिन छात्राओं ने धरना ख़त्म करने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भूख हड़ताल कर प्रदर्शन कर रही इन छात्राओं की सिर्फ इतनी मांग है कि गांव के स्कूल को अपग्रेड कर दिया जाए। जिसके बाद वो धरना ख़त्म कर देंगे।

ये भी पढ़ें - भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी

छात्राओं की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए कोसली विधायक बिक्रम ठेकेदार आश्वाशन पर धरना ख़त्म कराने पहुंचे, लेकिन छात्राओं ने आश्वाशन पर विश्वाश करने से इंकार कर दिया। बिक्रम ठेकेदार ने कहा की छात्राओं की मांग जायजा है और उन्होंने शिक्षा मंत्री से बात की है। गांव के स्कूल में बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर वे स्कूल को अपग्रेड करा देंगे।

ये भी पढ़ें - देह व्यापार करने वालों की अब खैर नहीं....

बता दें कि गांव में दसवीं तक स्कूल है और 11वीं 12वीं कक्षा पढ़ने के लिए पडो़सी गांव जाना होता है। यह गांव 3 किलोमीटर दूर है। छात्राओं का कहना है कि असामाजिक तत्व आए दिन उनसे छेड़छाड़ करते हैं और जब घर वालोंं को ये सब बताते हैं तो वो कहते हैं स्कूल जाना छोड़ दो। जिसके बाद छात्राओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल स्कूल अपग्रेड करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें - ठगों ने बजाया कुंवारों का बैंड,ठगे लाखों

गांव के सरपंच सुरेश चौहान का कहना है कि वो पहले भी प्रशासन को बार बार लिख चुके हैं कि छात्राओं के साथ छेड़छाड़ होती है और गाँव के स्कूल को अपग्रेड किया जाए लेकिन लम्बा समय बीतने के बाद समाधान ना होने पर छात्राओं ने खुद ही अपना हक़ लेने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें - जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार का कहना है कि सरकार की तरफ से नॉर्म बनाये गए हैं उनको पूरा करें ताकि उच्च अधिकारियों के पास स्कूल अपग्रेड करने के लिए पत्र भेजा जाए।

ये भी पढ़ें - जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..