पीपल के पेड के लाभ ही लाभ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 02 मई 2017, 4:46 PM (IST)

आयुर्वेद में प्रकृति के द्वारा हर बीमारियां का समाधान मौजूद है। हमारे आसपास की प्रकृति में कई औषधियां मौजूद हैं। जिनके बारे में हम नहीं जानते। हिन्दू धर्म में पीपल के पेड को देवतुल्य मानकर उसकी पूजा-अर्चना की जाती है। पीपल का पेड धरती पर सभी पेडों से सबसे ज्यादा ऑक्सीजन छोडता है। यह पेड 24 घंटे ऑक्सीजन देता है। यह पेड हमें कई रोगों से राहत दिलाता है। पीपल के पेड के सूखे फल, जड और यहां तक कि इसके बीज भी हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी हैं।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गर्मी के मौसम में अक्सर नक्सीर फूटने की समस्या हो जाती है। ऐसे में पीपल के ताजे पत्तों का रस निकालकर नाक में टपकाएं, इससे नाक से लगातार बह रहा खून रूक जाएगा और नाकसीर जैसी समस्या से आराम मिलेगा।

इन्हें खाने से आता है चेहरे पर डबल निखार

चोट के घावों को जल्दी भरने के लिए पीपल के पत्तों को गर्म कर लें और चोट के घाव पर लगाएं। इससे घाव को अराम मिलेगा और जल्द ही वह भरने लगेगा।

सूरज की किरणें देती हैं चमत्कारी लाभ

पीपल के पेड की जड को पानी में भिगोकर इसके पीस लें और फिर इस पेस्ट को फेस पर लगाएं। सूखने पर चेहरा धो लें। इस पैक को नियमित लगानेसे चेहरा पर बढती हुई उम्र की वजह से आई झुर्रियां खत्म हो जाती हैं।

ऐसे मरीजों के लिए जानलेवा है शराब

पीपल के पत्तों से निकलने वाले दूध को फटी एडियों पर लगाने से एडियां कोमल और साममान्य हो जाती हैं।

घरेलू उपाय करे मुंहासों को आसानी से छूमंतर