टेलर इस मामले में इनके साथ बने नं.1, देखें टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 05 फ़रवरी 2017, 5:05 PM (IST)

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने रविवार को हेमिल्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में बेहतरीन शतकीय पारी खेली। टेलर ने 101 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 107 रन बनाए। यह टेलर का वनडे में 16वां शतक है और वे इसके साथ ही इस मामले में संयुक्त रूप से न्यूजीलैंड के नंबर एक बल्लेबाज बन गए।

वर्ष 2006 में पहला वनडे खेलने वाले टेलर ने 178 वनडे में 16 शतक व 32 अर्धशतकों की मदद से 43.42 के औसत व 82.33 के स्ट्राइक रेट के साथ 5949 रन बना लिए हैं। उनका टॉप स्कोर नाबाद 131 रन है।

आईए अब नजर डालें वनडे में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले न्यूजीलैंड के 9 और बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

नाथन एस्टल

वनडे : 223
रन : 7090
औसत : 34.92
स्ट्राइक रेट : 72.64
50/100 : 41/16
टॉप स्कोर : नाबाद 145 रन


[@ शाकिब अल हसन बने नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10]

मार्टिन गुप्टिल

वनडे : 141
रन : 5230
औसत : 42.52
स्ट्राइक रेट : 86.80
50/100 : 32/11
टॉप स्कोर : नाबाद 237 रन


[@ इस दिग्गज को पछाड पहले स्थान पर आए कोहली, ये हैं टॉप-10]

स्टीफन फ्लेमिंग

वनडे : 279
रन : 8007
औसत : 32.41
स्ट्राइक रेट : 71.40
50/100 : 49/8
टॉप स्कोर : नाबाद 134 रन


[@ मैथ्यू हेडन के नाम है सबसे बडा स्कोर, देखें टॉप-10]

केन विलियमसन

वनडे : 106
रन : 4181
औसत : 46.45
स्ट्राइक रेट : 83.67
50/100 : 27/8
टॉप स्कोर : नाबाद 145 रन


[@ T20 में विराट कोहली ऐसे हैं No.1 पोजिशन पर, देखें टॉप-10]

ब्रेंडन मैकुलम

वनडे : 260
रन : 6083
औसत : 30.41
स्ट्राइक रेट : 96.37
50/100 : 32/5
टॉप स्कोर : 166 रन


[@ कोहली नं.1, T20 में ये हैं भारत-इंग्लैंड के 5-5 टॉप बल्लेबाज]

क्रिस कैर्न्स

वनडे : 214
रन : 4881
औसत : 29.22
स्ट्राइक रेट : 83.76
50/100 : 25/4
टॉप स्कोर : 115 रन


[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

मार्टिन क्रो

वनडे : 143
रन : 4704
औसत : 38.55
स्ट्राइक रेट : 72.63
50/100 : 34/4
टॉप स्कोर : नाबाद 107 रन


[@ शाकिब अल हसन बने नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10]

स्कॉट स्टाइरिस

वनडे : 188
रन : 4483
औसत : 32.48
स्ट्राइक रेट : 79.41
50/100 : 28/4
टॉप स्कोर : 141 रन


[@ इस मामले में विराट कोहली पर भारी हैं युवराज सिंह, देखें...]

क्रेग मैकमिलन

वनडे : 197
रन : 4707
औसत : 28.18
स्ट्राइक रेट : 75.94
50/100 : 28/3
टॉप स्कोर : 117 रन

नोट : जेसी राइडर, ग्लेन टर्नर और ल्यू विंसेंट ने भी वनडे में 3-3 शतक लगाए हैं।

[@ मैथ्यू हेडन के नाम है सबसे बडा स्कोर, देखें टॉप-10]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]