नई दिल्ली। बांग्लादेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज शाकिब अल हसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में जारी सीरीज के पहले टेस्ट में कमाल की पारी खेली। शाकिब ने 276 गेंदों का सामना करते हुए 31 चौकों की मदद से 217 रन ठोके। इसके साथ ही शाकिब टेस्ट में बांग्लादेश की ओर से सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। 29 वर्षीय शाकिब ने इस मैच से पहले 44 टेस्ट में 39.05 के औसत से 2929 रन बनाए थे। [@ वर्ष 2016 के इन 10 T20 मुकाबलों में होती रहीं सांसें ऊपर-नीचे]
उनके खाते में तीन शतक और 19 अर्धशतक थे और टॉप स्कोर 144 रन था। शाकिब के नाम 159 विकेट भी हैं। शाकिब के अब टेस्ट में 3000 से ज्यादा रन हैं और वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले तीसरे बांग्लादेशी हैं। शाकिब से पहले टेस्ट में तमीम इकबाल और हबीबुल बाशर ने यह आंकड़ा पार किया था।
आईए अब देखें बांग्लादेश की ओर से टेस्ट की एक पारी में बनाए गए 9 और सबसे बड़े स्कोर :-
हॉकी प्रो लीग : भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच होने वाले मैच स्थगित
एएफसी चैंपियंस लीग में एफसी गोवा को मिली पहली हार
यूथ मुक्केबाजी : 8 भारतीय फाइनल में पहुंचे, भारत का अब तक का बेस्ट प्रदर्शन
Daily Horoscope