इन चुनावों में कांग्रेस का हो जाएगा सफाया : जेटली

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 21 जनवरी 2017, 4:00 PM (IST)

गुरदासपुर। देश में इस बार हो रहे 5 राज्यों के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का सफाया हो जाएगा। पंजाब में तीसरी बार अकाली दल भाजपा गठजोड़ की सरकार बनाने जा रही है। यह कहना है वित्त मंत्री अरुण जेटली का। जेटली ने आम आदमी पार्टी को एक बेतजुर्बेकार पार्टी बताया।

विधान सभा हल्का दीनानगर में Cके हक़ में चुनावी प्रचार करने पहुंचे जेटली ने एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि पंजाब में अकाली दल और भाजपा तीसरी बार लगातार सत्ता में आएगी। उन्होंने अपनी राजनीतिक विरोधी पार्टी कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दूसरे राज्य में तो समाजवादी पार्टी कांग्रेस को सीट देने से ही इंकार कर रही है।


[@ अमृतसर में सजने लगा दंगल, औजला और छीना में होगा मुकाबला]

आम आदमी पार्टी को भी एक ऐसी पार्टी बताया, जिसे सरकार कैसे चलानी है, उसका अनभुव नहीं है। यहां अरुण जेटली ने लोगों से अपील की कि वह भाजपा उमीदवार के हक़ में वोट डालें। जेटली ने कहा कि पंजाब में अकाली दल और भाजपा का राजनीतिक रिश्ता ही नहीं, बल्कि सामाजिक गठजोड़ है।

[@ Punjab election 2017: अकालियों से कौन भिड़ेगा -सिद्धू या कैप्टन]

[@ 2017 special: अमेज़न फ्लिपकार्ट app के माध्यम से शानदार बचत का मौका पाने के लिए यहाँ क्लिक करें]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]