औद्योगिक लाइसेंस के आवेदनों का निस्तारण 31 जनवरी तक सुनिश्चित हो : श्रम मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 जनवरी 2017, 5:16 PM (IST)

जयपुर। श्रम, कारखाना एवं बायलर्स मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने कहा कि औद्योगिक लाइसेंस के आवेदन 31 जनवरी तक निस्तारित किए जाएं। उन्होंने कहा कि विभाग में डिजीटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। डॉ. यादव मंगलवार को कारखाना एवं बायलर्स विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की यह प्राथमिकता है कि राज्य की किसी भी फैक्ट्री में श्रमिकों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। विभाग इसी मंशा को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहा है। उन्होंने जिले से आए सभी इंस्पेक्टर्स को निर्देश दिए कि शीघ्र ही ऑक्यूपेशनल हेल्थ की स्थिति की रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेजी जाए। डॉ. यादव ने आह्वान किया कि राज्य की जनता के खिलाफ कार्य करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उद्योग अगर फैक्ट्री एक्ट के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनकी जांच कर उचित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि श्रमिको के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें सिलिकोसिस बीमारी से जागरूक करें। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव, श्रम, कारखाना एवं बायलर्स रजत कुमार मिश्र ने कहा कि विभाग का दायित्व है कि श्रमिक उद्योगों में सही स्थिति में कार्य काम करें।



[@ वर्ष 2016 की वे खबरें जो बनी पूरे विश्व में चर्चा का विषय ]

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जो पोर्टल बनाया गया है, वह बेहतरीन है तथा अन्य राज्य भी उसी का अनुसरण करने के लिए विभाग का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2017 तक विभाग को कैशलेस तथा पेपरलेस का लक्ष्य प्रस्तावित है, जिसे हर हाल में अधिकारियों को सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर मुख्य निरीक्षक, कारखाना एवं बायलर्स मुकेश जैन ने आभार जताते हुए कहा कि विभाग निर्देशों की अक्षरश पालना करेगा। बैठक में सभी जिलों से आए कारखाना एवं बायलर्स इंस्पेक्टर मौजूद थे।


[@ बचत खातों में पडा धन मानेंगे अधोषित धन!मोदी सरकार लाई नया नियम]