गरीब नवाज की जियारत को आए शाहनवाज, नोटबंदी को बताया सफल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 26 दिसम्बर 2016, 1:23 PM (IST)

अजमेर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को अजमेर दरगाह शरीफ में हाजरी दी और जिय़ारत की। साथ ही ख्वाजा गरीब नवाज की मज़ार पर चादर व अकीदत के फूलों का नजऱाना किया पेश किया। खादिम शेख दौलत ने हुसैन को जिय़ारत कराई। जिय़ारत के बाद हुसैन ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कालेधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ चलाया गया अभियान कामयाब हो रहा है। मुल्क में गरीबी के खिलाफ ये एक बड़ी लड़ाई है जिसे, आम जनता के साथ ही लड़ा जा सकता है। शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि आज थोड़ी दिक्कतें होंगी लेकिन, सदियों तक इसका फायदा होगा। उन्होंने कहा कि देश में कई लोग काला धन लेकर बैठे हैं और गरीब जनता दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज है। अब इस फैसले से जिनके पास कालाधन है वो लोग ज़्यादा परेशान हैं। हुसैन ने देश में अमन-चैन की दुआ भी मांगी।

[@ वर्ष 2016: उरी में सेना के कैम्प पर आतंकी हमला, भारत का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक]

[@ वर्ष 2016: डोनाल्ड ट्रंप ने रचा इतिहास, विवादों के साथ बने US के 45वें राष्ट्रपति  ]