राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 6:42 PM (IST)

धौलपुर। बाड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए व्यापारियों और राहगीरों से लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों ने हथियारों के दम पर लूट की आधा दर्जन से अधिक वारदातों केा करना कबूल किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पिछले काफी समय से वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इन्होंने पांच दिसंबर को 5 दिसंबर 2016 को नयापुरा गांव की रोड पर एक सेल्समैन से हथियारों की दम पर एक बाईक, स्मार्ट फोन और 12 हजार रुपए की लूट की थी। साथ ही इससे पहले भी कंचनपुर, बाड़ी, बसेड़ी और सैपऊ इलाके में व्यापारी और राहगीरों से हथियारों की दम पर लूट की आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग का मास्टरमाइंड दीपू बाईक से व्यापारियों और राहगीरों की रैकी करता था और उनका पीछा कर गैंग के सदस्यों को बुला कर सुनसान जगह पर हथियारों की दम लूट की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। गिरफ्तार आरोपियों में दीपू ठाकुर, रामवीर कुशवाह, लक्ष्मण सिंह कुशवाह, रामनरेश कुशवाह, हुकम सिंह कुशवाह और देवेंद्र कुशवाह शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक गैंग के एक सदस्य को जेसी भेज दिया हैं और अन्य सदस्यों से पूछताछ जारी है।

[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]