प्रदेश विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 4:36 PM (IST)

धर्मंशाला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। तपावेन में चले पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के समापन पर सदन को जानकारी देते हुए बताया कि पांच दिनों तक चले इस सत्र में दो संकल्प लाए गए जिनमें एक पर चर्चा हुई जबकि दूसरे को अगले सत्र में चर्चा के लिए लाए जाने का निर्णय हुआ।
नियम 130 के तहत एक प्रस्ताव पर चर्चा हुई। सत्र में 248 तारांकित जबकि 120 अतारांकित सावल लगे। इसके अलावा नियम 324 के तहत 6 में से 2 मुद्दों को सदन पर उठाया गया। सत्र के आज आखिरी दिन पांच महत्वपूर्ण विधेयक भी पारित हुए। सदस्यों ने 24 प्रतिवेदन समितियों के अतिरिक्त अन्य कागज सभा पटल पर रखे। उन्होंने सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के सहयोग के लिए उनका आभार जताया।

[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]