निलंबित विधायकों को लेकर विपक्ष का सदन से वॉकआउट

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 3:36 PM (IST)

धर्मंशाला। भाजपा विधायकों के निलंबन के बाद उन्हें एक बार फिर से गेट पर रोकने के मामले पर विपक्ष ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया। इस मामले को लेकर विपक्षी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष पर भी निशाना साधा। विधायक रिखी राम कौंडल ने कहा कि पिछले कल भी निलंबित तीनों विधायकों को गेट पर रोका गया और आज भी उन्हें विधानसभा परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया।
इस पर नेता विपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि अध्यक्ष अपने ही नियम लागू कर रहे हैं और पुराने नियमों को तोड़ा जा रहा है। धूमल ने कहा कि नियम 62 के तहत जिन मुद्दों को चर्चा की अनुमति नहीं मिली उनका लिखित जवाब सदस्यों को दिया जा रहा है और ऐसा प्रदेश विधानसभा के इतिहास में पहली बार हुआ है। धूमल ने कहा कि निलंबित विधायक सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकते लेकिन विपक्ष की लॉबी में तो बैठ सकते हैं। इस पर बुटेल ने कहा कि अगर वह विधानसभा परिसर में प्रवेश करते हैं तो सजा का कोई ऑचित्य नहीं रहेगा इसलिए तीनों निलंबित विधायकों को विधानसभा परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकती।
इस पर धूमल का कहना था कि अध्यक्ष नहीं चाहते की विपक्ष सदन में बैठे तो बुटेल ने भी कह दिया की वह जानते हैं कि विपक्षी विधायक अब सदन में नहीं बैठना चाहते। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ने भी विपक्ष की मांग को गलत ठहराया तो सारे विपक्षी विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर आ गए। जब वह बाहर निकलने लगे तो मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि इन्हें शिमला जाने की जल्दी है क्योंकि कल इन्हें राज्यपाल से मिलना है।

[@ पीएमओ भी जाती हैं हजारों की संख्या में प्रदेश से शिकायतें]