खाली पड़े प्लॉट को लेकर विवाद, दो पक्षों में पथराव

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 12:59 PM (IST)

भरतपुर। शहर के सूरजपोल चैराहे स्थित अम्बेडकर भवन के पीछे पड़े खाली प्लॉट को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर तनाव की स्थिति बन गई। एक पक्ष के द्वारा किए गए पथराव के बाद मथुरा गेट थाना पुलिस ने मौके पर पंहुच मामले को शांत करह्वाया। फिलहाल दोनों पक्षों में से किसी के द्वारा कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया। मामला अम्बेडकर भवन के पीछे स्थित खाली जमीन का है जहां एक पक्ष का कहना है कि इस जमीन पर उसका कई सालों से कब्जा है और इस पर उन्होंने समाज की बगीची बना रखी है। जिसमें कई सन्तों की मूर्तियां भी लगी हुई है। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि यह जमीन उनकी निजी है। जिस पर उनकी बिना जानकारी के दूसरे पक्ष के द्वारा कब्जा की स्थिति बनाई गई है जिसकों लेकर दोनों पक्षों के द्वारा कोर्ट में मामला विचाराधीन भी चल रहा है। शुक्रवार को एक पक्ष के द्वारा भूमि पर निर्माण कराये जाने पर दूसरे पक्ष के द्वारा वहां पथराव कर कार्य रूकवाया गया।

[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]