ड्रग तस्करों से मिली जाली करेंसी, जानिए कहां से आ रहें है नकली नोट

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 10:41 AM (IST)

अमृतसर। नई करेंसी को आए अभी कुछ ही समय बीता है लेकिन पड़ौसी मुल्क ने नकली नोटों की खेप भारत पहुंचाना प्रारंभ कर दिया है। पाकिस्तान से आ रही जाली करेंसी सबसे अधिक ड्रग्स तस्कारों के पास से मिल रही है। सोमवार को मेहताब सिंह और निर्मल कौर से पुलिस ने 1.20 लाख रुपए की जाली करंसी बरामद की है। सभी नोट 2-2 हजार रुपए के है। हालांकि फेक करेंसी में कई तरह की खामियां होने से ये आसानी से पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस के अनुसार पकड़ा गए दो आरोपी में से एक ब्रह्मजीत सिंह एनडीपीएस एक्ट के तहत तरनतारन जेल में बंद है, जबकि दूसरा कंवलजीत सिंह की विभिन्न मामलों में पुलिस तलाश है। दोनों आरोपी पिछले लंबे समय से पाकिस्तान तस्करों के सम्पर्क में थे।

[@ खास खबर Exclusive: मुंबई को बना दिया सऊदी अरब]