भारत के इस जिले में है पाकिस्तानी पत्नी की नो एंट्री

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 दिसम्बर 2016, 10:12 AM (IST)

अहमदाबाद। गुजरात के कच्छ के रहने वाले अल्ताफ पालेज ने कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तानी लडकी सिद्रा से शादी की है। शादी के बाद पालेज के लिए कच्छ में नो एंट्री का बोर्ड लग गया। मजबूरन अल्ताफ की पत्नी सिद्रा को अपने परिवार सहित मोर्बी के एक होटेल में रुकना पडा। पत्नी सिद्रा के पाकिस्तानी नागरिक होने के चलते उन्हें कच्छ में घुसने नहीं दिया गया, जहां उनके शौहर व उनका परिवार रहता है।
जब सिद्रा और उनका परिवार 8 महीने पहले भारत आया था तो उनका वीजा इस शर्त पर मंजूर किया गया था कि वे कहीं भी रुकेंगी, लेकिन कच्छ में नहीं। परिवार ने पास के मोर्बी में रुकने का निश्चय किया, लेकिन उन्हें कोई घर नहीं मिल सका। कोई भी परिवार को घर देने के लिए राजी नहीं हुआ, क्योंकि वे लोग पाकिस्तानी थे।
-> मरने के बाद दोबारा जिंदा होगी यह लडकी! जानिए कैसे

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पालेजा ने बताया कि थक-हारकर हमें एक होटेल में रुकना पड़ा, यह बहुत कठिन था, क्योंकि मेरे परिवार को भी ससुराल वालों के साथ होटेल में ही रुकना पड़ा। पाकिस्तान में ऑफिस ऑफ हाई कमिश्नर ऑफ इंडिया को सूचित किया गया कि पाकिस्तानी पत्नी व उनके परिवार को कच्छ से बाहर ही कहीं रहना होगा। उन्हें किसी और जिले में रहने के लिए कह दिया गया।
-> डिलीवरी के समय इस बच्ची का वजन देख सब चौंके

पालेजा कहते हैं, यह वाकई अजीब है, अथॉरिटी के पास मेरी पत्नी को अलाउ न करने का कोई कारण नहीं है। कच्छ एमपी विनोद छावड़ा ने इंडियन हाई कमिश्नर को पाकिस्तानी नागरिकों के भुज जिले में रहने के लिए अनुमति पत्र लिखा है।
-> ये छोटी अंगुली खोलती है कई राज