अब क्रिकेट में भी रेड कार्ड, नियम तोडने वाले खिलाडी होंगे सस्पेंड!

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 08 दिसम्बर 2016, 09:06 AM (IST)

मुंबई। क्रिकेट में भी जल्द बड़े बदलाव देखे जा सकते है। मैरीलिबोन वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी ने हाल ही में बैठकों के बाद कुछ बड़े बदलाव के संकेत दिए है। उनके ओर से जारी सुझाव में हॉकी और फुटबाल की तरह क्रिकेट में भी

रेड कार्ड नियम,बल्लेबाजों के पैंट की साइज समेत कई मुद्दों को शामिल करने की बात कही गई है। एक और बड़े बदलाव के रूप यह नियम बनाने की तैयारी है कि फील्डर या विकेटकीपर के हेलमेट से लगने के बाद भी कैट आउट माना जाए। ज्यादा उम्मीद है कि ये बदलाव अगले साल अक्टूबर से हो सकते है।

बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमेटी के चेयरमैन माइक ब्रियरले,पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान रिकी पॉन्टिंग और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा ने इन बड़े बदलावों के बारे में बात की। चेयरमैन माइक ने बताया कि एक सर्वे के मुताबिक, 40 प्रतिशत अंपायर्स ने कहा कि वे खिलाडिय़ों द्वारा गलत व्यवहार के चलते जल्द ही अंपायरिंग छोडऩे के बारे में सोच रहे हैं। इसलिए अंपायर की पावर को बढ़ाने और खिलाडिय़ों को और अधिक अनुशासित करने के लिए रेड कार्ड के नियम को लाने पर विचार किया जा रहा है।




# खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने बैट के साइज को निर्धारित करने पर कहा कि अलग-अलग बैट साइजों की वजह से बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा मिलता है। इसलिए बैट के एज की चौड़ाई 40 मिमी तक और गहराई 67 मिमी तक रखने की सिफारिश की गई है।
# खासखबर EXCLUSIVE: यूपी में कितने सियासी तीर चले,और कितने चलेंगे