आरबीआई गवर्नर के खिलाफ दायर मामले में सरकार को नोटिस

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 5:40 PM (IST)

भरतपुर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने रिजर्व बैंक के गवर्नर तथा ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के मैनेजर के खिलाफ एसीजेएम संख्या 2 की अदालत में दायर एक आपराधिक मामले में निगरानी याचिका को स्वीकार करते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है तथा अधीनस्थ न्यायालय की पत्रावली को भी तलब किया है। अदालत में मामले की अगली सुनवाई 5 दिसंबर को होगी।

भादंस की धारा 406, 409, 420 तथा 120बी के तहत एसीजेएम संख्या 2 की अदालत में इस्तगासा दायर करने वाले प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कुम्हेर-डीग से विधायक विश्वेन्द्र सिंह के अधिवक्ता श्रीनाथ शर्मा ने बताया कि अदालत में पेश की गई इस निगरानी याचिका पर अगली सुनवाई के दौरान विस्तृत बहस होगी।

गौरतलब है कि मामले में सोमवार को सुनवाई करते हुए एसीजेएम संख्या 2 के न्यायाधीश ने रिजर्व बैंक के गवर्नर तथा ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के मैनेजर के खिलाफ केंद्र सरकार से अभियोजन स्वीकृति लाने के आदेश विधायक विश्वेन्द्र सिंह को दिए थे। अदालत के इन आदेशों के विरुद्ध यह निगरानी याचिका पेश की गई है। यहां यह भी गौरतलब है कि 24 नवंबर को चेक से 10 हजार की नकदी निकालने बैंक गए विधायक विश्वेन्द्र सिंह को बैंक में नकदी न होने की बात कह मैनेजर ने बैंक से बिना भुगतान किए ही उन्हें लौटा दिया था।


सौ घंटे काम करो, नौ हजार रुपए लो