प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों ने लगाई प्रतियोगिता में दौड़

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 नवम्बर 2016, 7:48 PM (IST)

गुडगांव। सेक्टर 18 स्थित हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) में सोमवार को एकदिवसीय एथलीट मीट का आयोजन किया जिसमें यहां प्रशिक्षण ले रहे 29 एचसीएस अधिकारियों व 80 एसिसटेंट सेक्शन अफसरों (एएसओ) ने भाग लिया। एथलीट मीट के समापन अवसर पर गुडगांव मंडलायुक्त डा‐ डी‐ सुरेश ने परेड की सलामी लेने के बाद अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिपा परिसर में अधिकारियों के बीच कराई गई खेल प्रतियोगिता अच्छा प्रयास है। हमें देश में खेल संस्कृति को बढावा देना होगा। भारत विश्व के मानचित्र पर खेलों में अपनी पहचान तभी बना पाएगा तब खेलों के महत्व को हम आत्मसात करेंगे। गुडगांव मंडलायुक्त ने विजेता खिलाडियों व टीमों को पदक देते हुए बधाई दी।

एथलीट मीट का उदघाटन सुबह हिपा महानिदेशक एसपी गुप्ता ने ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी ली और अधिकारियों को आहवान किया वे खेल को खेल की भावना से खेलें और जीवन में खेलों की तरह आदर्श, ईमानदारी व सर्मपण के भाव से काम करे। हिपा के खेल कोच श्री एसएस राणा को खेलों के सफल आयोजन के लिए मंडलायुक्त श्री सुरेश व हिपा महानिदेशक एसपी गुप्ता ने बधाई दी। पुरुषों की थ्री लेग रेस में अरुण कुमार प्रथम, नरेश एवं करुण द्वितीय व रोहित व पंकज तृतीय स्थान पर रहे। महिलाओं की इसी प्रतियोगिता में रेणू व मंजू प्रथम, चिनर व शिखा द्वितीय तथा भावना व चेतना तृतीय स्थान पर रही।
सस्ते कर्ज का रास्ता बंद,RBI ने ताजा जमा पर लगाया100%CRR

महिलाओं की सैक रेस में मोनालिसा प्रथम, चिनार द्वितीय व चेतना तृतीय, पुरुष वर्ग में कृष्णपाल प्रथम, सुनील द्वितीय व करुण तृतीय स्थान पर रहा। पुरुष वर्ग की एक सौ मीटर रेस में नरेश प्रथम, अनिल द्वितीय व पवन एवं रोहित तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग की एक सौ मीटर रेस में मोनालिसा प्रथम, बेलिना द्वितीय व रीना तृतीय स्थान पर रही। पुरुष वर्ग की लंबी कूद में मोहित दलाल, कुलदीप व संजीव यादव क्रमश पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता में रीना प्रथम, श्रद्धा द्वितीय व बेलिना तृतीय स्थान पर रही।

रस्सा कशी में ग्रुप चार प्रथम व ग्रुप तीन द्वितीय रहा। इस मौके पर हिपा फैकल्टी से अशोक वशिष्ठ, आपदा प्रबंधन फैकल्टी से डाक्टर अभय श्रीवास्तव, प्रोफेसर आरती डूडेजा, डज्ञक्टर मानवीन, डाक्टर रचना गुप्ता, डाक्टर अंशु तिवारी सहित अन्य हिपा फैकल्टी के प्रोफेसर व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सस्ते कर्ज का रास्ता बंद,RBI ने ताजा जमा पर लगाया100%CRR