कोहली हुए हिट विकेट, भारत की ओर से...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 नवम्बर 2016, 3:14 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चल रहे सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में बदकिस्मती से हिट विकेट आउट हो गए। लेग स्पिनर आदिल रशीद की गेंद पर पुल लगाते समय कोहली का पैर स्टंप पर लग गया, जिससे गिल्लियां बिखर गईं। कोहली ने 95 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 40 रन जुटाए। कोहली भारत की ओर से हिट विकेट होने वाले 20वें बल्लेबाज हैं। मोहिंदर अमरनाथ सबसे ज्यादा तीन बार इस तरह से आउट हुए हैं।

अब हम नजर डालेंगे पिछले 9 भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर, जो हुए हिट विकेट के शिकार :-


यह भी पढ़े :रूट, मोईन, स्टोक्स की तिकडी आई टॉप-10 में

यह भी पढ़े :आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

वीवीएस लक्ष्मण

टेस्ट कब से शुरू : 10 मई 2002
कहां : सेंट जोंस
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : 130 रन, 244 गेंद, 14 चौके
नतीजा : ड्रा




यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

यह भी पढ़े :इस हरफनमौला ने क्रिकेट को कहा अलविदा

शिवसुंदर दास

टेस्ट कब से शुरू : 11 मार्च 2001
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 39 रन, 99 गेंद, 7 चौके
नतीजा : भारत 171 रन से जीता




यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

यह भी पढ़े :मार्श के आउट होने पर ऐसे बरसे ये 3 कंगारू दिग्गज

नयन मोंगिया

टेस्ट कब से शुरू : 10 दिसंबर 1994
कहां : मोहाली
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : 34 रन, 99 गेंद, 7 चौके
नतीजा : वेस्टइंडीज 243 रन से जीता



यह भी पढ़े :ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10

किरण मोरे

टेस्ट कब से शुरू : 28 अप्रेल 1989
कहां : किंगस्टन
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : 6 रन, 48 गेंद
नतीजा : वेस्टइंडीज 7 विकेट से जीता




यह भी पढ़े :इस हरफनमौला ने क्रिकेट को कहा अलविदा

यह भी पढ़े :ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

मोहिंदर अमरनाथ

टेस्ट कब से शुरू : 24 अक्टूबर 1984
कहां : फैसलाबाद
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 37 रन
नतीजा : ड्रा




यह भी पढ़े :आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

यह भी पढ़े :मार्श के आउट होने पर ऐसे बरसे ये 3 कंगारू दिग्गज

दिलीप वेंगसरकर

टेस्ट कब से शुरू : 2 दिसंबर 1977
कहां : ब्रिसबेन
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 48 रन, 115 गेंद, 3 चौके
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 16 रन से जीता




यह भी पढ़े :मार्श के आउट होने पर ऐसे बरसे ये 3 कंगारू दिग्गज

यह भी पढ़े :ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

ब्रजेश पटेल

टेस्ट कब से शुरू : 1 जनवरी 1977
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 21 रन, 64 गेंद, 1 चौका
नतीजा : इंग्लैंड 10 विकेट से जीता




यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10

अशोक मांकड़

टेस्ट कब से शुरू : 4 जुलाई 1974
कहां : बर्मिंघम
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 43 रन, 83 गेंद, 4 चौके
नतीजा : इंग्लैंड पारी और 78 रन से जीता




यह भी पढ़े :इस हरफनमौला ने क्रिकेट को कहा अलविदा

यह भी पढ़े :मार्श के आउट होने पर ऐसे बरसे ये 3 कंगारू दिग्गज

मदन लाल

टेस्ट कब से शुरू : 6 जून 1974
कहां : मैनचेस्टर
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 7 रन, 29 गेंद, 1 चौका
नतीजा : इंग्लैंड 113 रन से जीता

यह भी पढ़े :अश्विन 5वें स्थान पर, टॉप-10 में 9 भारतीय

यह भी पढ़े :आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....