दूसरे दिनभी लगी रही बैंकों मैं लंबी लंबी कतारें

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016, 7:23 PM (IST)

रूपनगर। भारत सरकार की तरफ से 500 और 1000 के नोट तब्दील करने के लिए ज़िले के सभी तहसीलों मैं जा कर जायजा लिया गया और हरेक बैंक के सामने लंबी लंबी कतारें देखने को मिली।
उधर आज तीसरे दिन भी सभी बैंकों के ए टी एम् भी बंद रहे। कई खप्कारों ने हमसे बात करते हुए कहा की उनके घरों मैं समागम हैं और उन्हने पैसे की बहुत जरूरत है ,यही नही यहाँ के पेट्रोल पम्पों मैं भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जो लोग 100 रूपये का तेल डलवाने आ रहे थे पेट्रोल पम्प वालों की तरफ से उन्हें 500 ,1000 का तेल डलवाने के लिए कहा जा रहा था।


यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी

यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच